Connect with us

नैनीताल

राष्ट्रपति भारत गणराज्य के दौरे को लेकर नैनीताल पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, ब्रीफ कर दिए कड़े निर्देश

एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड ने फोर्स को ब्रीफ कर दिए कड़े निर्देश

पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद,चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर, बम निरोधक दस्ता और एलआईयू भी रहेंगी एक्टिव मोड पर

सीएन, नैनीताल। डॉ मंजूनाथ टीसी एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस ने महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के आगामी जनपद दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व यातायात प्रबंध किए गए है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज डॉ वी0 मुरुगेशन अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड द्वारा मा0 राष्ट्रपति भारत गणराज्य के दौरे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी राजपत्रित अधिकारियों, अन्य पुलिस अधिकारियों और पुलिस बल की ब्रीफिंग लेकर सुरक्षा के सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों के बारे में स्पष्ट निर्देश दिए। ड्यूटी प्वाइंट में वीवीआईपी को थ्रेट अवधारणा के सापेक्ष कार्यवाही करें। ड्यूटी में नियुक्त अधि0/कर्म0 गणों को आमजन के साथ मित्रवत व्यवहार करने व पूर्ण मनोयोग से ड्यूटी का निष्पादन करने के निर्देश दिये गये। ब्रीफिंग के दौरान श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल, पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय श्री करन सिंह नगन्याल एवं एसएसपी नैनीताल श्री डॉ मंजुनाथ टि०सि० द्वारा सभी ड्यूटीरत पुलिस बल को वीवीआईपी सुरक्षा ड्यूटी के सभी मापदंडों के अनुसार कार्यवाही करने, अलर्ट मोड में रहते हुए सुव्यवस्थित मार्ग व्यवस्था स्थापित करने, कार्यक्रम स्थल में किसी का भी अनाधिकृत प्रवेश वर्जित करने तथा त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए गए। सभी उच्चाधिकारियों द्वारा अपने–अपने अनुभवों के अनुसार वीवीआईपी ड्यूटियों की बारीकियों के बारे में भी आवश्यक बातों को साझा किया गया। ब्रीफिंग के दौरान आईजी कुमाऊं रेंज द्वारा ड्यूटीरत पुलिस बल को ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता बरतने तथा उत्तराखंड पुलिस के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए अच्छे टर्नआउट के साथ सजगता और मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये। जनपद नैनीताल के सभी थानों में सत्यापन अभियान चलाने तथा बॉर्डरो पर प्रभावी चेकिंग के निर्देश दिए गए। आईजी सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय द्वारा विगत माहों में घटित आतंकी घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने को कहा गया। कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं। श्री ललित मोहन रयाल जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए पुलिस को प्रशासन की टीमों द्वारा सभी आवश्यक सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया। सभी टीमों को बेहतर समन्वय के साथ वी0वी0आई0पी0 कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के दिशा निर्देश दिए गए। एसएसपी नैनीताल द्वारा ड्यूटी में लगे सम्पूर्ण पुलिस बल को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए तथा सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया। यह भी कहा गया कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान इस प्रकार डाइवर्जन किया जाय कि जनता के सुगम आवागमन की व्यवस्था बनी रहे। जनता को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। सभी इंटेलिजेंस टीम, BDS, स्वान दल, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम, फायर, SDRF टीमों को एक्टिवेट मोड में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। समस्त राजपत्रित अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों से अवगत कराते हुए कुशल नेतृत्व कर भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये। इसी दौरान डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा वी0वी0आई0पी0 कार्यक्रम की रूट व्यवस्था तथा फोर्स डिप्लॉयमेंट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही श्री रेवाधर मठपाल अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस दूर संचार नैनीताल द्वारा भी संचार व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। ब्रीफिंग के दौरान श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल, श्री करन सिंह नगनयाल पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना उत्तराखंड, श्री यशवंत सिंह सेनानायक 31वीं वाहिनी PAC, श्री पंकज भट्ट सेनानायक 46 वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, श्री देवेंद्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, श्रीमती रेखा यादव पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्री चंद्रशेखर आर घोड़के पुलिस अधीक्षक बागेश्वर,श्री अजय गणपति कुम्भार पुलिस अधीक्षक चंपावत, श्री हरीश वर्मा पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय हल्द्वानी, श्री विवेक राय अपर जिलाधिकारी नैनीताल, श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी अपर जिलाधिकारी वित्त, डॉ0 जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, श्री मनोज कुमार कत्याल एसपी हल्द्वानी समेत अन्य राजपत्रित अधिकारी, प्रशासन के अधिकारी तथा पुलिस बल मौजूद रहेगी। वीवीआईपी ड्यूटी में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात किया गया है:। जिसमें राजपत्रित अधिकारी–31, निरीक्षक/SI–302, हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल–938 व 03 कंपनी 02 प्लाटून पीएसी शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर सैनिकों के परिजनों को केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल ने किया सम्मानित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING