नैनीताल
सैलानी अब इलेक्ट्रिक कार के माध्यम से प्राणी उद्यान जा सकेंगे, पालिका अध्यक्ष ने की शुरूआत
सैलानी अब इलेक्ट्रिक कार के माध्यम से प्राणी उद्यान जा सकेंगे, पालिका अध्यक्ष ने की शुरूआत
सीएन, नैनीताल। पिछले काफी समय से यहां आने वाले सैलानी शटल सेवा नही होने से चिड़ियाघर नही पहुंच पा रहे थे। अधिकांश सैलानी जू को पैदल ही जा रहे थे या फिर टैक्सी संचालकों को मनमाना किराया देकर जू पहुंच रहे थे। सोमवार को पालिका ने जू के लिए शटल सेवा शुरू कर दी है। आज सोमवार से शुरू हुई शटल सेवा के बाद सैलानी अब इलेक्ट्रिक कार के माध्यम से वन्य जीव उद्यान में जा सकेंगे। जू तक जाने और आने के लिए 70 रुपये किराया देना होंगे। सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने माल रोड पर रिबन काट कर शटल सेवा की शुरुआत की। इस अवसर पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी, ठेकेदार चन्द्र लाल साह सहित अनेक लोग मौजूद थे।
