Connect with us

नैनीताल

डोनपरेवा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दीवान सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

सीएन, रामनगर/नैनीताल। शनिवार को नैनीताल जिले विकासखंड कोटाबाग के ग्राम सभा डोनपरेवा में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर शहीद दीवान सिंह बिष्ट की 89 पुण्यतिथि के अवसर पर गाँव के शहीद दीवान सिंह बिष्ट आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज डोन परेवा में उनके स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए याद किया गया इस अवसर पर विद्यालय में प्रशासन द्वारा बहुउद्देशीय शिविर का भी आयोजन किया गया।शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य ने शहीद स्मारक पर दीपप्रज्वलित के साथ ही पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात् किया गया। विधायक सरिता आर्य ने शहीद दिवान सिंह बिष्ट को शत शत नमन करते हुए कहा कि इनका देश के लिए किया गया बलिदान हम कभी नहीं भुला जा सकते हैं। आज इन्हीं वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की बदौलत व आशीर्वाद से ही देश विश्व में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के द्वार जाकर शिविर का आयोजन कर हरेक व्यक्ति की समस्या को सुनकर उनका समाधान करने के साथ ही गाँव के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की विभिन्न योजनाओं को पहुँचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का मूल मिशन है गाँव का चाहुमुखी विकास हो, इस क्षेत्र में निरंतर कार्य हो रहे हैं ।
बहु उद्देशीय शिविर में कुल 129 समस्याऐं स्थानीय जनता द्वारा रखी गई। जिनमें अधिकांश समस्या क्षेत्र में दैवीय आपदा से हुए विभिन्न नुकसान के साथ ही क्षतिग्रस्त सडक मार्गो की मरम्मत व निर्माण किए जाने, क्षेत्र में बैंक की शाखा खोले जाने, इंटर कॉलेज में क्षतिग्रस्त भवनों के स्थान पर नए भवनों का निर्माण कराए जाने, डोन परेवा में संचालित आई टी आई में विभिन्न मशीन उपकरण उपलब्ध कराए जाने, गाँव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की मरम्मत किए जाने, आर्थिक सहायता प्रदान करने, जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर घर नल एवं जल उपलब्ध कराए जाने, ग्रामीण पैदल मार्ग जो वर्षात में क्षतिग्रस्त हो गए हैं उनकी मरम्मत किए जाने की मुख्य समस्या रखी गई। जिस सम्बन्ध में सम्बंधित विभागों को कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। शिविर में विभिन्न विभागों समाज कल्याण, चिकित्सा, पशु पालन, बाल विकास , खाद्य विभाग, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, विधुत, पेजजल, शिक्षा विभाग एन0आर0एल0एम0,रीप व महिलासमूहों द्वारा अपने -अपने स्टॉल लगाकर विभागों की योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को लाभान्वित किया गया। शिविर में 3 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की गई। कृषि विभाग द्वारा 25 लोगो को कीटनाशक दवा व कृषि यंत्र वितरण किए गये। खाद्य विभाग द्वारा 5 बीपीएल राशन कार्ड के आवेदन जमा किए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 55 लोगों का पंजीकरण कर स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें शुगर की जॉच , उक्त रक्त चाप का निःशुल्क परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवाईया वितरित की गयी। समाज कल्याण विभाग द्वारा 2 दिव्यांग कृत्रिम हेतु आवेदन लिये गये, 02 वृद्वावस्था पेंशन,03 विधवा, 2-2 विकलांग, भरण पोषण, 1-1 किसान पेंशन, तिलू रौतेली पेंशन,1 परित्यकता पेंशन की जानकारी के साथ ही फार्म जमा किए गए। राजस्व विभाग द्वारा भी विभिन्न आवेदन लिए गए और उनका निराकरण किया गया। बाल विकास विभाग द्वारा 3 महालक्ष्मी किट वितरित की गई और नागरिकों की सुरक्षा, सेवा प्रदान किये जाने हेतु विभिन्न जानकारी दी गई, विद्युत विभाग, पेयजल, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग पर्यटन, सेवायोजन, श्रम,उद्योग,उद्यान विभाग द्वारा भी विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 40 पशुओं हेतु पशुपालकों को दवाएं दी गई साथ ही 4 पशुओं का बीमा कराया गया। शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी अंतर्गत 25 किसानों के आवेदन जमा किये गए साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारियां दी गई। कौशल विकास एवं सेवायोजन व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के फार्म वितरण किए गए। शिविर में लगभग 35 आवेदन आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने हेतु भी प्राप्त हुए। जिन्हें विधायक द्वारा अवगत कराया कि वह माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से सहायता हेतु कार्यवाही करेंगी। शिविर में नव निर्वाचित ग्रामप्रधान डॉनपरेवा दयालसिंह द्वारा विभिन्न मांगें रखी गई जिसमें परेवा ग्रामसभा को अमगढ़ी तल्ली सेटी, बेतालघाट मुख्य मोटर मार्ग के साथ जोड़ने हेतु विभाग द्वारा की गई पूर्व सर्वे को मद्देनजर रखते हुए उसे अंतिम रूप देते हुए अति शीघ्र कार्यवाही करने,
आपदा में ग्राम परेवा के रोहौली गधेरे के क्षतिग्रस्त मार्ग पर गांव की पुलिया बाढ़ में बह जाने के कारण हो रही असुविधा हेतु गांव के मार्ग को दुरूस्त करवाये जाने, ग्राम परेवा में मुख्य मार्ग के सी.सी रोड निर्माण किए जाने,जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल हर घर जल कीसुविधा देने,ग्राम सभा में कौशल विकास को प्रोत्साहन देने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाने, पर्यटन वं श्रद्धालुओं को मध्यनजर रखते हुए मां रौशला देवी के दरबार में टीन सैड का निर्माण कराए जाने, ग्राम वासियों को मिलने वाले प्राकृतिक संसाधनों के हक हकूक दिलाए जाने,ग्राम सभा में मोबाईल नेटवर्ट सुविधा हेतु टॉवर संचालित कराए जाने,राजकीय प्राथमिक विद्यालय परेवा के भवन की छत की मरम्मत किए जाने,ग्राम सभा में राष्ट्रीय बैंक शाखा खुलवाने, क्षेत्र में पुलिस चौकी स्थापित करने,ग्राम सभा में नाली व गूलों का निर्माण कराए जाने,
शहीद दीवान सिंह विष्ट आदर्श राजकीय इंटन कॉलेज डोनपरेवा में एनसीसी को चालू कराने, समय समय पर जिले के विभिन्न विभागों का क्षेत्र का निरीक्षण कराए जाने, डोनपरेवा में हेलीपेड बनवाने की मांग रखी गई। जिस पर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन विधायक एवं प्रशासन की ओर से उपजिलाधिकारी नवाजिश खलीक द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में उपअधिकारी नवाजिश खलिक, तहसीलदार मुख्यशिक्षा अधिकारी, नव निर्वाचन सदस्य जिला पंचायत हेम
नैनवाल, ग्राम प्रधान दयाल सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद कांडपाल, समाजिक कार्यकर्ता गोपाल दत्त तिवारी, प्रधानाचार्य रविशंकर पाण्डे सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओं द्वारा वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING