नैनीताल
ईद पर नैनीताल से बाहर ही रोके जाएंगे दो पहिया वाहन, होटल में अग्रिम बुकिंग किए बिना नैनीताल प्रवेश नहीं
ईद पर शहर से बाहर ही रोके जाएंगे दो पहिया वाहन, होटल में अग्रिम बुकिंग किए बिना नैनीताल प्रवेश नहीं
सीएन, नैनीताल। एसपी यातायात व अपराध डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि ईद के त्योहार के दौरान पर्यटक भारी संख्या में बाइकों से नैनीताल पहुंचते हैं। जिससे सड़क में भीड़ बढ़ने के साथ ही शहर में भी यातायात अव्यवस्थित हो जाता है। बताया कि अव्यवस्था से बचने के लिए ईद के दौरान बाइकों से नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटकों की बाइकों को कालाढूंगी और काठगोदाम में ही रोका जाएगा। इसके अलावा नैनीताल में ग्रीष्म सीजन और ईद पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार आज से यातायात प्लान लागू कर दिया है। नगर में वाहनों के दबाव को देखते हुए होटल में अग्रिम बुकिंग किए बिना नैनीताल आने वाले पर्यटकों को अस्थायी पार्किंग स्थलों पर रोका जाएगा। वहां से शटल सेवा के माध्यम से उन्हें नैनीताल भेजा जाएगा। बताया कि बैठक में तय किया कि होटलों की एडवांस बुकिंग पर ही पर्यटकों को पार्किंग स्थल से शहर में प्रवेश दिया जाएगा। बिना होटल बुकिंग के आने पर पर्यटकों के वाहनों को रुसी बाईपास और नारायण नगर स्थित अस्थायी पार्किंग स्थलों पर रोका जाएगा। जहां से शटल वाहनों से पर्यटकों को नैनीताल भेजा जाएगा। उधर कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को भी भवाली सेनेटोरियम, भीमताल में पार्क किया जायेगा यहां से पर्यटक शटल सेवा से धाम जायेंगे। हालांकि होटल कारोबारियों व व्यापारियों की ओर से बैठक में नहीं पहुंच पाने की बात पर उन्होंने बताया कि दोबारा दो अप्रैल को बैठक की जानी है। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने कहा है कि पार्किंग संचालकों से सामंजस्य बनाकर 70 फीसदी पार्किंग पैक होने पर ही शहर से बाहर वाहन रोके जाएं।
