पिथौरागढ़
नैनी सैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ को डीजीसीए से एरोड्रम लाइसेंस जारी
नैनी सैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ को डीजीसीए से एरोड्रम लाइसेंस जारी
सीएन, पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए ) द्वारा उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण( यूकाडा) को नैनी सैनी एयरपोर्ट, पिथौरागढ़ को एरोड्रम लाइसेंस जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे राज्य की एयर कनेक्टिविटी की मजबूती की दिशा में एक बड़ा कदम बताया । विदित है कि मुख्यमंत्री श्री धामी ने नैनी सैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ को एरोड्रम लाइसेंस देने का अनुरोध किया था । नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए ) द्वारा उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) को नैनी सैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ के लिए एरोड्रम लाइसेंस जारी करने से सभी को नैनी सैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ में लैंडिंग तथा टेक ऑफ सुविधा प्राप्त होगी। पिछले कुछ वर्षों पूर्व से इस पिथौरागढ़ जिले के नैनी सैनी हवाई अड्डे का उत्तराखण्ड सरकार आधुनिकीकरण की ओर अग्रसर है। इस हवाई अड्डे का निर्माण डौरनियर 228 नामक विमानों के लिए सन् 1991 में हुआ था। नैनी सैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ शहर से लगभग साढ़े चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अल्मोड़ा नगर से 125 किमी। कौसानी से 168 किमी की दूरी पर। नैनीताल से 185 की दूरी पर। खटीमा से 176 किमी की दूरी पर। काठगोदाम रेलवे स्टेशन से 180 किमी की दूरी पर। हल्द्वानी से 188 किमी की दूरी पर गैरसैंण से 241 किमी की दूरी पर। दिल्ली से 515 किमी की दूरी पर। पंतनगर विमानक्षेत्र से 215 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।