उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़ के ओम पर्वत,आदि कैलाश मार्ग, नाबी सहित कूटी में जमकर भारी बर्फबारी
सीएन, पिथौरागढ़। उत्तराखंड के कई हिस्सों में पिछले 40 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के चलते पहाड़ों पर कई जगहों पर मलबा आने से से रास्ते बंद हैं. तो वहीं, उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के ओम पर्वत, आदि कैलाश मार्ग, नाबी सहित कूटी के गांव में शुक्रवार को जमकर भारी बर्फबारी जारी रही.
जिले में बर्फबारी के बाद ठंड में वृद्धि हुई है. वहीं, सीजन का दूसरा हिमपात होने से पर्यटकों और पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं. पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. रास्ते और घर बर्फ से लकदक हो गए हैं. इस कारण लोगों को भी आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लोग गर्म कपड़े भी पहनने लगे हैं.
बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज भी भारी बारिश की संभावना जताई है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो और रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कुमाऊं और गढ़वाल के कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक कुमाऊं के कुछ जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तीव्र बौछार की संभावना है. ऐसे में येलो अलर्ट जारी कर प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.