पिथौरागढ़
लोहाघाट में एनएच मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुई बस, दो लोग गंभीर रुप से घायल
लोहाघाट में एनएच मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुई बस, दो लोग गंभीर रुप से घायल
सीएन, लोहाघाट। देहरादून से पिथौरागढ़ को जा रही पिथौरागढ़ डिपो की बस का एनएच में संतोला के पास ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक फेल होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। लेकिन बस के चालक बसंत बल्लभ ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया और 42 यात्रियों की जान बचा ली अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। पहाड़ी से बस के टकराने से 2 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक महिला भी शामिल है जिन्हें लोहाघाट चिकित्सालय में भेजा गया। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत खतरे से बाहर है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही लोहाघाट थाने के एसओ जसवीर सिंह चौहान पुलिस टीम के साथ घटनास्थल में पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया और बाकी यात्रियों को दूसरी बस से पिथौरागढ़ को भेजा गया। कुल मिलाकर चालक की हिम्मत से 42 यात्रियों की जान बच गई अगर बस खाई में चली जाती तो एक भीषण दुर्घटना हो सकती थी। मालूम हो रोडवेज प्रबंधन के द्वारा लगातार इन पुरानी बसों को लंबी दूरी में दौड़ाया जाता है। मेंटेनेंस के अभाव में अक्सर इस प्रकार के हादसे होते हैं कभी बसें सड़क में खड़ी हो जाती हैं। वही डिपो कर्मचारियों के द्वारा रोडवेज प्रबंधन से कई बार नई बसों की मांग की जा चुकी है पर सुनने वाला कोई नहीं है खटारा बसों में यात्री अपनी जान हथेली पर रखकर यात्रा कर रहे हैं।