पिथौरागढ़
धारचूला में 91 बाहरी व्यापारियों की दुकानों के शटर रहे बंद, एसडीएम ने की शांति बनाए रखने की अपील
सीएन, धारचूला (पिथौरागढ़)। धारचूला में बरेली के एक नाई की ओर से बीते महीनों दो किशोरियों को भगाकर ले जाने के बाद शुरू हुए आंदोलन में बाहरी व्यापारियों का चिह्नीकरण किया गया था। इसके मद्देनजर व्यापार संघ की कोर कमेटी ने वर्ष 2000 से पहले के 91 बाहरी व्यापारियों को चिह्नित किया था। इनको चेतावनी दी गई थी कि 15 मार्च के बाद अपनी दुकानें न खोलें। इसी क्रम में इन व्यापारियों की दुकानों पर ताला लगा रहा। बाहर के व्यापारियों ने एसडीएम से मुलाकात कर राहत देने की मांग की। व्यापार संघ की कोर कमेटी के निर्णय के अनुसार बाहर से आए चिह्नित व्यापारियों ने अपनी दुकानें नहीं खोलीं। इधर व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने नगर में घूम-घूम कर बंद दुकानों को चिह्नित भी किया। महासचिव महेश गर्ब्याल ने कहा कि व्यापार संघ की ओर से सर्वसम्मति से क्षेत्र की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 91 व्यापारियों का पंजीकरण निरस्त किया गया। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इधर बाहर के व्यापारियों ने एसडीएम मंजीत सिंह से मुलाकात कर राहत देने की मांग की। एसडीएम ने व्यापार संघ के पदाधिकारियों से वार्ता कर बाहर के व्यापारियों की परेशानियों के बारे में भी बताया। उन्होंने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की।