पिथौरागढ़
गंगोलीहाट माता हाट कलिका में यह क्या हो रहा हैं, शराब की दुकान का विरोध कर रही महिलाओं ने बोतलें तोड़ी, जुलूस निकाला
सीएन, गंगोलीहाट। जनपद पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट माता हाट कालिका चौनाला क्षेत्र में महिलाओं व ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध के बावजूद चोरी छुपे शराब की दुकान खुलने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। महिलाओं ने शराब की दुकान में धावा बोल कर शराब की बोतलें तोड़ दी। क्षेत्र में महिलाएं लगातार जुलूस निकाल करविरोध प्रकट कर रही हैं। महिलाओं में धामी सरकार के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। बताया जा रहा है कि सत्ताधारी दल के करीबी विरोध के बावजूद शराब की दुकान खोलने में भी अमादा है। ग्रामीणों का अहना है कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी जबरन दुकान खोली जा रही है। क्या मुख्यमंत्री का आदेश सिर्फ कागजों तक सीमित है। क्या सत्ता की करीबी के आगे नियम और कानून बेमानी हैं। ग्रामीणों ने मांग:की हे कि शराब की दुकान बंद हो और क्षेत्र को नशे से बचाया जाए! क्या सत्ता की करीबी के आगे न्याय होगा या फिर ग्रामीणों की आवाज दब जाएगी। आज चौनाला क्षेत्र में चोरी छुपे शराब की दुकान खुलने पर ग्रामीणों में भारी रोष फैल गया। गुस्साई महिलाओं ने शराब की पेटियां तोड़ दी। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री का जो आदेश आया था कि शराब की नई दुकान नहीं खुलेगी उस आदेश के बावजूद भी शराब की दुकान खुल रही है। ग्रामीण कई बार शासन प्रशासन को अवगत करा चुके हैं और ज्ञापन भी दे चुके हैं कि क्षेत्र में शराब की दुकान नहीं खुलनी चाहिए उसके बावजूद भी इस तरह की हरकतें की जा रही है। ग्रामीणों का यह भी कहना है अगर क्षेत्र में अस्पताल स्कूल और अन्य सुविधा मिलती तो हम कभी विरोध नहीं करते परंतु इस तरह की हरकतें हमें कतई बर्दाश्त नहीं! शराब व्यापारी सत्ताधारी दल का करीबी बताया जा रहा है।
शराब #सत्ता #न्याय
Fakir Ram Tamta
Pushkar Singh Dhami
