टिहरी गढ़वाल
उत्तराखंड : गुलदार ने क्रिकेट खेलकर लौट रहे किशोर को बनाया अपना निवाला
उत्तराखंड : गुलदार ने क्रिकेट खेलकर लौट रहे किशोर को बनाया अपना निवाला
सीएन, देवप्रयाग। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गुलदार का आतंक कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगा है। टिहरी जिले के देवप्रयाग से खबर सामने आ रही है, जहां पर एक 17 वर्षीय किशोर पर घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला कर उसे मौत के घाट उतारा है। बता दें बीते गुरुवार की देर शाम करीब 7 बजे टिहरी जिले के देवप्रयाग तहसील क्षेत्र के स्टांप विक्रेता बलवंत सिंह चौहान का 17 वर्षीय पुत्र अनुराग चौहान डिग्री कॉलेज से क्रिकेट खेल कर घर लौट रहा था तभी अचानक से रास्ते में घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उसे उठाकर अपने साथ ले जाने लगा लेकिन जैसे ही प्रत्यक्षदर्शियों ने यह घटना देखी तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया लेकिन तब भी गुलदार ने उसे नहीं छोड़ा। जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और वन पुलिस की टीम को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग के लोग स्थानीय नागरिकों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गुलदार द्वारा उठाए गए किशोर की खोजबीन शुरू की गई कई घंटे गुजर जाने के बाद भी अनुराग का कुछ पता नहीं चला। इसके पश्चात देर रात करीब 10.30 बजे वन विभाग तथा पुलिस की टीम को अनुराग का शव क्षत-विक्षत परिस्थितियों में बरामद हुआ। अनुराग की मौत के बाद शिक्षा विभाग में कार्यरत उनकी माँ का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।