Connect with us

टिहरी गढ़वाल

उत्तराखंड : गुलदार ने आंगन में खेल रहे बच्चे को बनाया निवाला, मचा हड़कंप

उत्तराखंड: गुलदार ने आंगन में खेल रहे बच्चे को बनाया निवाला, मचा हड़कंप
सीएन, टिहरी।
उत्तराखंड में गुलदार का हमला व निवाला बनाने का एक और मामला सामने आया है। टिहरी जिले के घनसाली भिलंगना वन रेंज की पट्टी हिंदाव की पूर्वाल गांव में गुलदार ने एक बच्चे को निवाला बना लिया। गुलदार बच्चे को आंगन से उठाकर ले गया। घटनास्थल से कुछ दूरी पर बच्चे क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को मारने की मांग की है। घटना के मुताबिक, रविवार शाम करीब पांच बजे पूर्वाल गांव के घंडियाल बीटा तोक में अंकित राज का तीन साल का बेटा राजकुमार परिवार के अन्य बच्चों के साथ घर के आंगन में खेल रहा था। तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर झपटा मारा। अन्य बच्चों के चिलाने और शोर मचाने के बाद परिजन बाहर आए लेकिन तब तक गुलदार राजकुमार को उठाकर ले गया था। परिवार ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चे की खोजबीन शुरू की। कुछ दूरी पर ग्रामीणों को बच्चे का क्षत विक्षत शव मिला। ग्रामीणों के मुताबिक उस दौरान भी गुलदार शव के पास ही था और ग्रामीणों के शोर मचाने के बावजूद गुलदार बार.बार शव के पास आने की कोशिश कर रहा था। ग्राम प्रधान संजय तिवारी ने बताया कि पूर्वाल गांव निवासी अमरू मिस्त्री की लड़की की शादी कोती बन गांव हो रखी है। वह इन दिनों अपने मायके पूर्वाल गांव बच्चे राजकुमार के साथ आ रखी थी। घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। इससे पहले इसी साल 23 जुलाई को पड़ोसी ग्राम पंचायत भोड़ गांव में भी 9 साल के एक बच्चे को गुलदार ने आंगन से उठाकर अपना निवाला बना लिया था। उसके बाद वन विभाग ने गुलदार को मारने के लिए गांव में एक माह तक शूटर को तैनात किया था। लेकिन विभाग के हाथ सफलता नहीं लग सकी। पूर्वाल गांव की घटना से क्षेत्र में खौफ का माहौल है। वहीं ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मार गिराने की मांग की है। उधर वन रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही गांव में विभाग की टीम भेज दी गई है। टीम गश्त कर ही है।

More in टिहरी गढ़वाल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING