टिहरी गढ़वाल
उत्तराखंड : पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा झील में गिरा युवक, वीडियो वायरल
उत्तराखंड : पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा झील में गिरा युवक, वीडियो वायरल
सीएन, टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी झील में अक्सर वॉटर स्पोर्ट्स कैंप सहित कई सारे साहसिक खेलों का आयोजन किया जाता है जिसमें कई सारे लोग प्रतिभाग करते हैं। लेकिन इस दौरान कई बार अनचाहे हादसे भी घटित हो जाते हैं। इसी बीच पैराग्लाइडिंग ट्रेनिंग लेने के दौरान एक पैराग्लाइडर ने अचानक से अपना नियंत्रण खो दिया जिसके चलते वह टिहरी झील में जा रहा। गनीमत रही की इस पूरे हादसे पर एसडीआरएफ टीम की नजर पड़ गई जिसके कारण पैराग्लाइडर को सुरक्षित झील से बाहर निकाल लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को टिहरी जिले में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा घटित हो गया। दरअसल नैनीताल जिले के निवासी 26 वर्षीय ऋषि पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग ले रहे थे तभी इस दौरान अचानक से उनका नियंत्रण खो गया और वह कोटि कॉलोनी के पास टिहरी झील में जा गिरे। तभी इस बीच एसडीआरएफ के आरक्षी राकेश रावत को पैराग्लाइडर झील में गिरता हुआ दिखाई दिया तो उन्होंने बिना देरी किए मोटर बोट के सहारे पैराग्लाइडर की जान बचा ली अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। बताते चलें पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण पर्यटन विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमें पैराग्लाइडर को पैराशूट की सहायता से प्रतापनगर से कोटी कॉलोनी तक आना होता है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।