Connect with us

उधम सिंह नगर

अशोक गुलाटी बने पत्रकार प्रेस परिषद  उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के शमीम अहमद बने प्रदेश अध्यक्ष

सीएन, काशीपुर। आज पत्रकार प्रेस परिषद की एक महत्वपूर्ण वार्षिक बैठक कुमाऊं मंडल के अध्यक्ष की अध्यक्षता में काशीपुर में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली ने की, जिसमें पत्रकार प्रेस परिषद के संस्थापक सदस्य शमीम अहमद भी उपस्थित रहे। कुमाऊं मंडल के पत्रकारों की समस्याओं और उनके हितों को लेकर यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण रही। इस मौके पर, यूपी और उत्तराखंड के पत्रकारों ने अपनी समस्याओं और कार्यक्षेत्र में आने वाली दिक्कतों से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समस्याओं को ध्यान से सुना और तुरंत समाधान का आश्वासन दिया, जिससे पत्रकारों में सकारात्मक माहौल बना। बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कुछ महत्वपूर्ण पदों की घोषणा भी की। यूपी से शमीम अहमद और उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के अध्यक्ष  अशोक गुलाटी को प्रदेश अध्यक्ष, वहीं महानगर संरक्षक सुनील कोठारी को प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। यह घोषणा पत्रकार प्रेस परिषद के सदस्यों ने खुशी और सम्मान के साथ स्वागत की। इन नियुक्तियों से परिषद को और मजबूत करने की उम्मीद जताई गई है। यह निर्णय पत्रकारों के लिए एक नए उत्साह का संचार कर रहा है, जिससे उनके कार्यक्षेत्र में और सुधार की संभावना बढ़ रही है। बैठक में काशीपुर महानगर इकाई के संरक्षक सुनील कोठारी ने भी पत्रकारों के कार्यक्षेत्र में आ रही समस्याएंराष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली ने सामने रखीं। उन्होंने पत्रकारों के बीच होने वाले विभिन्न संघर्षों और चुनौतियों के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत करवाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इन समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि जल्द ही इनका समाधान निकाला जाएगा। बैठक में साप्ताहिक और मासिक अखबारों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया, जिन्हें नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। अखबारों के संपादक और पत्रकारों की समस्याओं को उचित मंच पर लाने का यह एक प्रभावशाली कदम था। बैठक का संचालन पत्रकार प्रेस परिषद के महानगर अध्यक्ष प्रकाश चनु जोशी ने किया। जोशी ने बैठक की शुरुआत करते हुए यूपी और उत्तराखंड के सभी सदस्यों का परिचय कराया और उन्हें उत्तराखंड में स्वागत किया। इस मौके पर हरिश चंद्र शर्मा, हरदीप शर्मा, पुनीत शर्मा, डॉ. दीपिका गुरिया आत्रेय सहित कई अन्य पत्रकारों ने पत्रकार प्रेस परिषद की सदस्यता ग्रहण की। इस कार्यक्रम में हुई चर्चाओं और संवादों से यह स्पष्ट हुआ कि पत्रकारों की समस्याओं को सुलझाने और उनके कार्यक्षेत्र को सुधारने के लिए पत्रकार प्रेस परिषद एक सशक्त मंच बन चुका है। वही पत्रकारो के हित के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाओ को भी लागू किया गया है। साथ ही बैठक में पत्रकारों द्वारा लघु समाचार पत्रों की मान्यता न होने की बात की गई व तहसील स्तर पर पत्रकारों को मान्यता दिलाई जाने तथा आरएनआई द्वारा 24 घंटो में पेपर उपलब्ध कराने की बात पर भी चर्चा कर सरकार को एक मांग पत्र भेजने की संगठन की सहमति दी गई है। लोक निर्माण विभाग के गैस्ट हाउस में आयोजित उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पत्रकार प्रेस परिषद के पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उनके प्रयासों से परिषद के दो सदस्य लोकसभा तथा उत्तर प्रदेश  विधान सभा में दर्शक र्दीघा में बैठ सकेंगे। उन्होंने सदस्यता शुल्क को 500 रुपये से घटाकर ₹100/=किए जाने की घोषणा की । इस बैठक में नये सदस्य के रुप में  संपादक डा.दीपिका गुड़िया आत्रेय, पुनीत शर्मा, हरीश चन्द्र  शर्मा, हरदीप शर्मा   पत्रकार प्रेस परिषद में शामिल हुए। बैठक  में महानगर ईकाई  के संरक्षक सुनील कोठारी ने साप्ताहिक, मासिक आदि छोटे अखबारों की ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। बैठक में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी ने सुनील कोठारी को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने की बात कही।  बैठक में विनय भार्गव,हेमराज चौहान,पंकज कुमार दक्ष सुनील कुमार, उमेश कश्यप, अजय सक्सेना, मनोज पंत, आयशा सिद्दकी सोहा परवीन, अरुण कुमार वर्मा ,जगदीश सक्सेना, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार,अमित श्रीवास्तव सहित तीन दर्जन से अधिक पत्रकार उपस्थित  थे। बैठक  का संचालन  महानगर अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने किया।

More in उधम सिंह नगर

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING