उधम सिंह नगर
पत्रकार प्रेस परिषद के सुरेन्द्र तनेजा बने जिलाध्यक्ष, सुरेन्द्र गिरधर बने उपाध्यक्ष
पत्रकार प्रेस परिषद के सुरेन्द्र तनेजा बने जिलाध्यक्षपरिषद की उधमसिंह नगर इकाई का गठन, सुरेन्द्र गिरधर बने जिला उपाध्यक्ष
सीएन, रूद्रपुर। पत्रकारों की एक बैठक में पत्रकार प्रेस परिषद की जिला इकाई का गठन किया गया। सर्वसम्मति से जिला इकाई में वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र तनेजा को जिलाध्यक्ष बनाया गया जबकि वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र गिरधर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किये गये। परिषद के कुमांऊ प्रभारी अशोक गुलाटी ने कार्यकारिणी के विस्तार के लिए जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र तनेजा को अधिकृत किया। नवमनोनीत जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र तनेजा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गिरधर का सभी उपस्थित पत्रकारों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। अपने सम्बोधन में कुमांऊ प्रभारी अशोक गुलाटी ने कहा कि पत्रकार प्रेस परिषद दशकों से पत्रकारों के हितों के लिए काम कर रही है। 22 राज्यों में संस्था की इकाईयां काम कर रही हैं। परिषद अपने सदस्यों को का बीमा भी कराती है। साथ ही समय समय पर पत्रकारों के हितों को लेकर सरकार तक आवाज उठाती रही है। श्री गुलाटी ने कहा कि परिषद की कुमांऊ भर में जिला एवं शहर इकाईयों का गठन जल्द किया जायेगा। इकाईयों के गठन के पश्चात रूद्रपुर में जिला स्तरीय सम्मेलन भी आयोजित होगा। जिसमें परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जायेगा। कुमांऊ प्रभारी ने कहा कि मीडिया से जुड़ा कोई भी व्यक्ति परिषद की सदस्यता ग्रहण कर सकता है। पत्रकारों के हितों की लड़ाई में परिषद अन्य पत्रकार संगठनों के साथ भी तालमेल बनाकर चलेगी। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र तनेजा ने कहा कि आज पत्रकारिता का अस्तित्व खतरे में हैं। कुछ लोगों ने पत्रकारिता को दूषित कर दिया है। इसलिए आज स्वच्छ छवि के पत्रकारों को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारों को एकजुट होकर अपने हकों की लड़ाई लड़नी होगी तभी पत्रकारिता मजबूत हो पायेगी। श्री तनेजा ने कहा कि एक दौर था जब गिने चुने पत्रकार थे लेकिन एकजुट थे। उन्होंने बताया कि पत्रकार उत्पीड़न के लिए उन्होनें ने उत्तराखण्ड बनने से पूर्व दिल्ली और लखनऊ तक लड़ाई लड़ी। संसाधन कम थे इसके बावजूद हौंसला मजबूत था। आज पत्रकारों की भीड़ इतनी बढ़ चुकी है लेकिन एकजुटता के चलते पत्रकार पहले से और भी कमजोर हो गया हैं। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि पत्रकारों से जुड़े मुद्दों को शासन प्रशासन भी गंभीरता से नहीं लेता। श्री तनेजा ने कहा कि जिले में पत्रकारों को एकजुट करना और संगठन को मजबूत बनाकर पत्रकारों के हितों के लिए काम करना उनकी प्राथमिकत रहेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार परमपाल सुखीजा, गोपाल भारती, जगदीश चन्द्र, प्रमोद धींगड़ा, अशोक सागर नरेन्द्र सिंह, गोपाल शर्मा, गोपाल गौतम, अजय अनेजा, हरप्रीत सिंह, नरेश कुमार, प्रमोद सिंह, महेन्द्र गावा आदि मौजूद थे।