Connect with us

उधम सिंह नगर

सॉई संस्कार फाउंडेशन ने राइंकॉ शक्तिफार्म में बांटी पाठ्य सामग्री

सॉई संस्कार फाउंडेशन ने राइंकॉ शक्तिफार्म में बांटी पाठ्य सामग्री
सीएन, शक्तिफार्म।
राजकीय इंटर कॉलेज शक्तिफार्म के छात्रों को कालकाजी दिल्ली की सॉई संस्कार फाउंडेशन के सह संस्थापक तुषार मदान के सहयोग से समाजसेवी सुहाना भार्गव ने वाटर बोतल व पाठ्य सामग्री वितरित की। संस्था की ओर से दी गई सामग्री हेतु संस्थाध्यक्ष बालमुकुंद तिवारी ने सॉई संस्कार फाउंडेशन के सह संस्थापक तुषार मदान व सुहाना भार्गव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बांटी गई सामग्री छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी। विद्यालय के शिक्षक नरेश बिनवाल ने साई संस्कार फाउंडेशन के सह संस्थापक तुषार मदान, समाज सेवी सुहाना भार्गव सहित उपस्थित गणमान्य जनों का स्वागत किया। इस अवसर पर सतीश कुमार राणा, शंकर सुवन, डॉक्टर राजकमल सिंह, आनंद कुमार, श्रीमती शाहीन जहीर, बाबूलाल पटेल, देवी प्रसाद, विनोद कुमार, वीरपाल सिंह, रूद्र सिंह रावल, सुभाष चंद्र, हरि शंकर याज्ञिक, दिलीप सिंह राणा, राजेंद्र प्रसाद, रमेश चंद्र लोहनी, श्रीमती मंजू, सुशील कुमार उपाध्याय, महिपाल सिंह बर्गली, प्रकाश चंद्र भट्ट, जगदीश प्रसाद सिंतडीयाल, कैलाश चंद्र उनियाल, श्रीमती ललिता जोशी, ललित मोहन जोशी, श्रीमती चंपा देवली, प्रियंक नाथ शुक्ला, नरेंद्र सिंह धामी, रवि कुमार, रमेश चंद, दीपक सिंह बिष्ट, चंदन विश्वास, शंकर डाकुवा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक नरेश बिनवाल ने किया।

More in उधम सिंह नगर

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING