उत्तरकाशी
उत्तरकाशी में शुरू हुआ 11 दिवसीय वृहद स्वच्छता अभियान
सीएन, उत्तरकाशी। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला प्रशासन, गंगा विचार मंच उत्तराखण्ड, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नमामि गंगे के साथ विभिन्न संगठनों के सहयोग से 11 दिवसीय वृहद स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, प्लास्टिक तथा अन्य जैविक, अजैविक कचरे के निपटान से सम्बंधित कानूनों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने तथा स्वच्छता के कार्य में व्यापक जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रांत संयोजक गंगा विचार मंच उत्तराखण्ड लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशों के क्रम में जिला सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के साथ गंगा विचार मंच उत्तराखण्ड के कार्यकर्ता वा विभिन्न विभागों शिक्षण संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनो, व्यापार मंडल आदि के सहयोग से जिला मुख्यालय ओर निकटवर्ती क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए संचालित यह अभियान 8 जून से 18 जून तक चलेगा।