उत्तरकाशी
सुरंग के अवरुद्ध हिस्से में बड़े व्यास के एमएस पाइप डालकर फंसे मजदूरों को निकालने का कार्य जारी
सीएन, उत्तरकाशी। सिलक्यारा भूस्खलन हादसे में पूरे सरकार ने राहत और बचाव कर जोर-जोर से प्रारंभ कर दिया है। दिन रात चल रहे इस राहत कार्य में राष्ट्रीय स्तर की एजेंसी अभी लगी हुई है इन सब के बीच सुरंग के भू धंसाव से अवरुद्ध हिस्से में बड़े व्यास के एमएस पाइप डालकर फंसे मजदूरों को

निकालने के लिए क्षैतिज ड्रिलिंग हेतु ऑगर मशीन के लिए प्लेटफार्म तैयार किया गया है। 900 एमएम व्यास के पाइपों से लदे ट्रक सिलक्यारा पहुंच गए हैं। मालूम हो कि सिलक्यारा भूस्खलन हादसे में तीन दर्जन मजदूर फंसे हुए है। जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए कार्य किया जा रहा है। कार्य कर रही कंपनी के मुताबिक सुरंग में फंसे मजदूरों तक आक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।


























































