रोज़गार
देहरादून में 6 नवंबर 2025 को लगेगा बड़ा रोजगार मेला, 8 वीं पास भी ले सकेंगे हिस्सा
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजधानी देहरादून में 6 नवंबर 2025 को बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में 30 से अधिक कंपनियां युवाओं का चयन करेंगी, जबकि देश-विदेश की 40 से ज्यादा कंपनियां इसमें हिस्सा लेंगी। मेले का आयोजन सेवायोजन कार्यालय, देहरादून द्वारा किया जा रहा है। आयोजन स्थल आईटीआई निरंजनपुर, देहरादून रहेगा। इस रोजगार मेले में 8वीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तक के अभ्यर्थियों को नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। मेले में आईटी, मार्केटिंग, सेल्स, टेक्निकल, हेल्थकेयर और सर्विस सेक्टर की नामी कंपनियां भाग लेंगी। ऱोजगार मेला आईटीआई निरंजनपुर, देहरादून में 6 नवंबर 2025 को सेवायोजन कार्यालय, देहरादून के सौजन्य से लगाया जा रहा है। पंजीकरण सेवायोजन कार्यालय देहरादून में किया जा सकता है। इस रोजगार मेले का उद्देश्य राज्य के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है।
























































