राष्ट्रीय
अग्निपथ स्कीम : बिहार और राजस्थान के युवाओं ने काटा बवाल, आगजनी
स्कीम के विरोध में गुरुग्राम में सड़कों को जाम किया, कई घंटों तक रेल लाइन जाम
सीएन, नईदिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लॉन्च की है। इसके तहत 17.5 साल से लेकर 21 साल की उम्र सीमा वाले युवाओं को चार सालों के लिए सेना में काम करने का मौका मिलेगा। इसके बाद 25 फ़ीसद युवाओं को रिटेन किया जाएगा। सरल शब्दों में इसका मतलब ये है कि 100 में से 25 लोगों को पूर्णकालिक सेवा का मौक़ा मिलेगा। लेकिन राजस्थान, बिहार और असम आदि में युवाओं के बीच इस योजना को लेकर असंतोष नज़र आ रहा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में युवाओं ने केंद्र सरकार की इस स्कीम का विरोध करते हुए सड़क और हाइवे जाम कर दिया। सरकार की ओर से सेना में चार साल के लिए भर्ती स्कीम अग्निपथ का भारी विरोध शुरू हो गया है। इसके साथ ही सेना में भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में हो रही देरी का भी विरोध हो रहा है। इन दोनों ही मुद्दों को लेकर बिहार के बक्सर में युवाओं ने ट्रेन पर पत्थर फेंके। मुजफ्फरपुर में बेरोजगारों ने सड़कों पर उतरकर आगजनी की। बक्सर में सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने बक्सर-दानापुर रेल लाइन को जाम कर दिया और बक्सर रेलवे स्टेशन के पास बने माल गोदाम रेलवे ट्रैक पर आवाजाही रोक दी। सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने सेना में नियुक्तियों के नए नियम अग्निपथ को लेकर अपना आक्रोश जताया। बक्सर के रास्ते पटना जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पर पथराव होने की खबर है। इस बीच काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 18 मिनट तक प्लेटफॉ़र्म पर रुकी रही। इससे रेल प्रशासन और यात्री परेशान दिखे। दूसरी ओर मुजफ्फरपुर में सैकड़ों की संख्या में आर्मी कैंडिडेट सड़क पर उतर आए और उग्र प्रदर्शन किया। शहर के भगवानपुर चौक पर उन्होंने टायर जलाकर प्रदर्शन किया और शहर के कई सड़कों को जाम कर दिया। मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र में बुधवार सुबह से ही सेना अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा की मांग को लेकर पहले चक्कर चौक को जाम कर हंगामा किया उसके बाद माड़ीपुर चौक फिर अब भगवानपुर चौक को अभ्यार्थियों ने जाम कर दिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि एआरओ द्वारा दो साल पहले 8 जिलों के अभ्यर्थियों का फिजिकल और मेडिकल कराया गया था, लेकिन उसके बाद कभी कोरोना तो कभी कोई और बहाना करके लिखित परीक्षा करवाने में देरी की जा रही है। स्कीम के विरोध गुरुग्राम में भी हो रहा है. गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाइवे को जाम किया गया है. बिलासपुर थाना क्षेत्र से लगते एनएच 48 को सैकड़ों युवाओं ने जाम कर दिया।