अल्मोड़ा
स्वरोजगार को 1,45,43 करोड़ रुपये की ऋण की स्वीकृति
कुल 73 आवेदनों में से 21 आवेदक रहे अनुपस्थित, 51 लोग लाभान्वित हुए
सीएन, बागेश्वर। यहां मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी ने आवेदकों का साक्षात्कार लिया। योजना के ऋण के लिए 73 लोगों ने आवेदन किया था जिसमें से 21 आवेदक साक्षात्कार में नहीं पहुुंचे, एक आवेदन को अस्वीकृत किया गया। प्रभारी सीडीओ संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आवेदकों को योजना के तहत बकरी पालन, मुर्गी पालन, भैंस पालन, पोल्ट्री फॉर्म, डेयरी उद्योग, रेडीमेड गारमेंट्स, जनरल स्टोर, मेडिकल स्टोर, खच्चर पालन, ब्यूटी पार्लर, वाहन, ऑटो मोबाइल, कारपेंटर, सिलाई-बुनाई और कॉस्मेटिक व्यवसाय के लिए ऋण देने की स्वीकृति मिली। जिसमें 51 लोगों को स्वरोजगार करने के लिए 1 करोड़ 45 लाख 43 हजार रुपये की ऋण की स्वीकृति दी। सीडीओ ने कहा कि योजना का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं और प्रवासियों को रोजगार से जोड़ना और रोजगार की तलाश में हो रहे पलायन को कम करना है। उन्होंने जिला उद्योग के महाप्रबंधक और बैंकर्स से स्वीकृत आवेदन पत्रों के आधार पर प्राथमिकता से लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।