देहरादून
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की राज्य रोजगार गारंटी परिषद के कार्यों की समीक्षा
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की राज्य रोजगार गारंटी परिषद के कार्यों की समीक्षा
सीएन, देहरादून। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत राज्य रोजगार गारन्टी परिषद के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उत्तराखंड राज्य रोजगार गारंटी परिषद के नामित सदस्यों के साथ ही तमाम अधिकारी मौजूद रहे। चम्पावत से नामित सदस्य व ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज तड़ागी ने भी बैठक में प्रतिभाग किया। प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे उत्तराखंड राज्य रोजगार गारंटी परिषद के नामित सदस्यों ने बैठक में महात्मा गांधी नरेगा को अधिक बढ़ावा दिए जाने हेतु ब्लॉक स्तर पर कर्मचारियों की नियुक्ति, ग्राम स्तरों पर स्वच्छता कार्यों के अंशदान को बढ़ाए जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत मनरेगा के तहत मजदूरी करने वाले श्रमिकों की संख्या बढ़ाए जाने, प्रत्येक पंचायत के मनरेगा के तहत विकास कार्य का टारगेट फिक्स किए जाने तथा निर्माण सामग्री में मिलने वाले अंशदान को बढ़ावा दिए जाने, जैसे विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। स मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत कार्यों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है और सरकार ग्राम्य विकास की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रक्रियाओं को सरल बनाने पर विशेष ध्यान दे रही है। युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। सरकार ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रही है और इस दिशा में सतत् क्रियाशील है।