रोज़गार
सशक्त बहना उत्सव योजना अन्तर्गत समूह सदस्यों के उत्पादों को विपणन को लगायें प्रदर्शनी : आकांक्षा
सीएन, अल्मोड़ा। सीएम धामी के सशक्त बहना उत्सव योजना अन्तर्गत समूह सदस्यों के उत्पादों को विपणन के अवसर प्रदान करने के सम्बन्ध में आज मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में विकासभवन, अल्मोड़ा में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विकासखण्डों में गठित समूहों के उत्पादों को प्रचार-प्रसार एवं विपणन करने हेतु प्रदर्शनी लगाए जाने पर चर्चा की गई। जनपद के समस्त विकासखण्डों के कुल 20 चयनित स्थानों में प्रदर्शनी के माध्यम से समूह द्वारा उत्पादित स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प उत्पादों आदि का विपणन किया जायेेगा। उक्त प्रदर्शनी हेतु ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूहों द्वारा प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया जायेगा। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबन्धक ग्रामीण वेग वृद्वि योजना (रीप) राजेश मठपाल ने बताया कि प्रतिभागी महिला समूह सदस्यों से मा0 मुख्यमंत्री जी संवाद करंेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने आम जनमानस से अपील की है कि प्रदर्शनी के माध्यम से समूह द्वारा उत्पादित जैविक एवं प्राकृतिक उत्पादों का अधिक से अधिक क्रय किया करें, ताकि समूह की महिलाओं की आय में वृद्धि हो सके और वे आर्थिक एवं सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बन सके। बैठक में परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
