राष्ट्रीय
होम मिनिस्टर अमित शाह ने दी अग्निवीरों को खुशखबरी
सेना के अलावा सीएपीएफ और असम राइफल्स में मिलेगी प्राथमिकता
सीएन, नईदिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अग्निवीरों के लिए एक खुशखबरी दे दी है। शाह ने बताया कि उनके मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स की भर्ती में अग्निपथ योजना के तहत चार साल पूरे करने वाले अग्निवीरों को प्राथमिकता देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि होम मिनिस्ट्री ने इसे लेकर एक विस्तृत योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी की अग्निपथ योजना का स्वागत करते हुए ट्विटर पर कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए नरेंद्र मोदी का एक दूरदर्शी व स्वागत योग्य निर्णय है। इसी संदर्भ में आज गृह मंत्रालय ने इस योजना में 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों को सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय के इस निर्णय से अग्निपथ योजना से प्रशिक्षित युवा आगे भी देश की सेवा और सुरक्षा में अपना योगदान दे पायेंगे। इस निर्णय पर विस्तृत योजना बनाने का काम शुरू हो गया है। अग्निपथ योजना को लॉन्च करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि यह एक परिवर्तनकारी पहल है, जो सशस्त्र बलों को एक युवा प्रोफ़ाइल प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि अग्निपथ स्कीम के तहत, भारतीय युाओं को सशस्त्र बलों में अग्निवीर के रूप में सेवा करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। बताया जा रहा है कि देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अग्निपथ योजना लाई गई है। अग्निवीरों को चार साल की सेवा के बाद एक अच्छा वेतन पैकेज और एक एग्जिट रिटायरमेंट पैकेज दिया जाएगा।
कौन बनेगा अग्निवीर?
अग्निपथ योजना में भर्ती के लिए युवाओं की आयु 17 साल 6 महीने से 21 महीने के बीच होनी जरूरी होगी। युवाओं को ट्रेनिंग पीरियड समेत कुल 4 साल के लिए आर्म्ड सर्विसेज में सेवा का मौका मिलेगा। सेना के तय नियमानुसार ही भर्ती होगी। अग्निवीरों के लिए सरकार ने एक सेवानिधी का भी ऐलान किया है। इसमें पहले साल युवाओं को 30 हजार रुपए महीने सैलरी पर नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें ईपीएफ व पीपीएफ की सुविधा भी मिलेगी। पहले साल अग्निवीर का कुल सालाना पैकेज 4.76 लाख रुपए होगा। चौथे साल तक सैलरी बढ़कर 40 हजार रुपए यानी सालाना पैकेज 6.92 लाख रुपए हो जाएगा। अग्निवीरों को एनुएल पैकेज के अलावा कुछ भत्ते भी मिलेंगे. इनमें रिस्क एंड हार्डशिप, राशन, ड्रेस और ट्रैवल एलाउंस शामिल होंगे। सर्विस के दौरान डिसेबल होने पर नॉन-सर्विस पीरियड का फुल पे और इंट्रेस्ट भी मिलेगा. ‘सेवा निधि’ पूरी तरह से इनकम टैक्स फ्री होगी। अग्निवीर ग्रेच्युटी और पेंशन का भी फायदा मिलेगा। अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में उनकी अवधि के लिए 48 लाख रुपए का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर भी मिलेगा। सेवा के दौरान मृत्यु होने पर 44 लाख रुपए की अतिरिक्त अनुग्रह राशि दी जाएगी।