रोज़गार
पिथौरागढ़ में भर्ती के चलते तीन दिन बंद रहेंगे स्कूल, प्रशासन ने किया आदेश जारी, अब बिहार में होगी भर्ती
पिथौरागढ़ में भर्ती के चलते तीन दिन बंद रहेंगे स्कूल, प्रशासन ने किया आदेश जारी
सीएन, पिथौरागढ़। सीमांत के सरकारी, अर्द्धसरकारी व निजी स्कूल आज से तीन दिन तक बंद रहेंगे। टीए भर्ती के दौरान युवाओं के अधिक संख्या में पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। स्कूल बंद के दौरान शिक्षक.शिक्षिकाएं बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाएंगे। डीएम विनोद गोस्वामी ने बताया कि प्रादेशिक सेना भर्ती के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के युवाओं की भर्ती होनी है। कहा कि इस दौरान अधिक संख्या में युवाओं के पहुंचने की संभावना है। भीड़ अधिक होने पर सड़कों में यातायात अधिक होगा, इससे बच्चों को आने.जाने में दिक्कत हो सकती है। जिसे देखते हुए 20 से 22 नवंबर तक नगर क्षेत्र स्थित सभी विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
26 नवंबर से 1 दिसंबर तक दानापुर में होगी भर्ती
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में चल रही प्रादेशिक सेना की भर्ती में उमड़ रही युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए पिथौरागढ़ आर्मी भर्ती बोर्ड ने आदेश जारी किया है कि उत्तर प्रदेश के जो भी अभ्यर्थी पिथौरागढ़ नहीं पहुंच पाए हैं उनकी भर्ती अब बिहार के दानापुर में की जाएगी। दरअसल पिथौरागढ़ में आयोजित प्रादेशिक सेना भर्ती रैली में भारी भीड़ के उमड़ने से स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाने पर 20 और 21 नवंबर को यूपी के युवाओं को यहां नहीं आने की अपील की गई है। अब यूपी के युवाओं की भर्ती 26 नवंबर से 01 दिसंबर तक दानापुर बिहार में होगी। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गिरि गोस्वामी ने वीडियो जारी करते हुए अभ्यर्थियों को धर्य बनाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जो भी अभ्यर्थी यहां नहीं आना चाहते हैं उनके लिए बिहार के दानापुर में 26 नवंबर से 01 दिसंबर तक भर्ती का आयोजन किया गया है। वहीं जो अभ्यर्थी पिथौरागढ़ पहुंच चुके हैं उनके लिए भर्ती आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी ने चंपावत, टनकपुर, हल्द्वानी व अन्य जगहों पर फंसे यूपी के युवाओं से बिहार के दानापुर में आयोजित होने वाली भर्ती में शामिल होने को कहा है। इस संबंध में सेना की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। उसी के आधार पर डीएम पिथौरागढ़ ने इस संबंध में चंपावत नैनीताल व अन्य जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है। इस संबंध में डीएम विनोद गोस्वामी की ओर से एक वीडियो संदेश भी जारी किया गया है।
सीट नहीं मिली तो बस की डिक्की में बैठा
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में इन दिनों प्रादेशिक सेना की भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों के युवा हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। इस वजह से अभ्यर्थियों को पिथौरागढ़ जाने के लिए बसें नहीं मिल पा रही हैं। बीते दिनों युवा बस न मिलने से हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर हंगामा करते दिखाई दिए। जिसके बाद जिला प्रशासन और परिवहन विभाग अभ्यर्थियों को भेजने के लिए प्राइवेट और सरकारी बसों को अधिग्रहण कर युवाओं को भर्ती के लिए भेजा। इसके बावजूद काफी संख्या में युवा हल्द्वानी बस अड्डे पर बसों का इंतजार करते रहे। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भर्ती के लिए पिथौरागढ़ जा रहा युवक रोडवेज बस की डिक्की में सफर करता नजर आ रहा है।