टिहरी गढ़वाल
देवभूमि में भाई बहिन की जोड़ी ने सेना में अधिकारी बन गौरव हासिल किया
देवभूमि में भाई बहिन की जोड़ी ने सेना में अधिकारी बन गौरव हासिल किया
सीएन, टिहरी। देवभूमि में एक भाई बहिन की जोड़ी ने अपने परिवार सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है दोनो भाई बहिनों ने सीडीएस परीक्षा पास कर सेना में अधिकारी बन गौरव हासिल किया है। टिहरी जनपद ग्राम सिरसेड-कडाकोट निवासी परमवीर सिंह कठैत के दोनो बच्चे बादल कठैत और उनकी बहन मेघा को बचपन से ही सैन्य अधिकारी बनने का जुनून था जिसमें उन्हे उनके माता पिता का पूरा सहयोग मिला और आज उनका यह सपना पूरा हो गया. अब भाई-बहन की जोड़ी ने भारतीय सेना में अधिकारी बनकर गौरव हासिल किया है। इनके पिता परमवीर सिंह नगराजाधार स्कूल में अंग्रेजी के प्रवक्ता हैं और वह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किये गये है। अब दोनों बच्चों के सेना में भर्ती होने के बाद पिता परमवीर कठैत व माता सुनीता कठैत को अपने बच्चों पर गर्व है। आस-पास के लोग समस्त परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।























