राष्ट्रीय
भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने सब इंस्पेक्टर पदों पर निकाली भर्ती
भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने सब इंस्पेक्टर पदों पर निकाली भर्ती
सीएन, नईदिल्ली। सेना में जाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है यहां भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस के नोटिफिकेशन के अनुसार, आइटीबीपी में पुरुष सब इंस्पेक्टर के 32 पद और महिला सब इंस्पेक्टर के 5 पद सहित कुल 37 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 8 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 18 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 3 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 6 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 2 पद शामिल हैं। जिसके लिए अभ्यार्थी की आयु 20 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 6 के तहत 35400 रुपए से 112400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।