नैनीताल
कमलेश कुमार का दिल्ली विवि के किरोड़ी मल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन
सीएन, नैनीताल। डीएसबी परिसर नैनीताल के शोध छात्र डॉ. कमलेश कुमार का दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ी मल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। डॉ. कमलेश ने अपना शोध कार्य डॉ. पैनी जोशी रसायन विभाग के निर्देशन में किया तथा नेट जेआरएफ तथा गेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। उनके कई शोध पत्र प्रकाशित है। उनकी सफलता पर कुलपति प्रो. एनके जोशी, कुलसचिव दिनेश चंद्र, संकायाध्यक्ष प्रो. एबी मेलकानी, शोध एवं विकास निदेशक प्रो. ललित तिवारी, प्रो चित्रा पांडे, डॉ. पुष्पा जोशी, प्रो. नंद गोपाल साहू, डॉक्टर गीता तिवारी, डॉक्टर सोहैल जावेद, मनोज धूनी, डॉक्टर महेश आर्य, डॉक्टर ललित मोहन, डॉक्टर गिरीश खरकवाल, डॉक्टर दीपशिखा, डॉक्टर अनरबन, डॉक्टर अंचल अनेजा, सहित कूटा की तरफ से डॉक्टर विजय कुमार, डॉक्टर दीपक कुमार, डॉक्टर दीपिका गोस्वामी, डॉक्टर प्रदीप, डॉक्टर होती, डॉक्टर सीमा, डॉक्टर रितेश साह ने बधाई दी है।