राष्ट्रीय
कोसी, दाबका और शारदा नदी में खनन स्वीकृति मिली
सीएन, नई दिल्ली। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कोसी. दाबका और शारदा नदी मैं खनन स्वीकृति पर्याप्त रिपोर्ट न मिलने के चलते कई शर्तों के साथ 28 फरवरी तक खनन करने की अनुमति प्रदान की है इससे पूर्व 23 दिसंबर को समाप्त हुई गौला नदी की खनन स्वीकति भी 28 फरवरी तक के लिए केंद्र सरकार ने जारी की थी