रोज़गार
एनसीसी एयर विंग कैडेटों को अग्निवीर और वायुवीर भर्ती की प्रक्रिया की जानकारी दी
सीएन, हल्द्वानी। युवाओं को वायुसेना से जोड़ने के लिए यूके एयर स्क्वाड्रन एनसीसी और 79 यूके बीएन एनसीसी काठगोदाम में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में गुरुवार को वायु सैनिक चयन केंद्र वायुसेना मुख्यालय दिल्ली से आए विंग कमांडर विशाल चोपड़ा के नेतृत्व में टीम ने एनसीसी एयर विंग कैडेटों को अग्निवीर और वायुवीर भर्ती की प्रक्रिया की जानकारी दी। सार्जेंट दीपक केसरी ने कैडेटों को भर्ती के लिए आवश्यक मानकों एवं भर्ती परीक्षा की तैयारी हेतु कैडेटों को महत्वपूर्ण जानकारी दी , साथ ही अग्निवीर, वायुवीर के रूप में भर्ती होने पर मिलने वाले विभिन्न लाभों एवं 4 वर्ष बाद अन्य विभागों में भर्ती हेतु मिलने आरक्षण की जानकारी दी। उन्होंने कैडेटों से आवाह्न किया कि अग्निवीर में भर्ती होकर वे देश सेवा अतुलनीय योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर कैम्प कमान्डेंट ग्रुप कैप्टेन विवेक रावत , कर्नल कुंदन शर्मा समस्त सहयोगी एनसीसी अधिकारी एवं पीआई स्टाफ आदि मौजूद रहे।