नैनीताल
पेपर लीक : धाकड़ सीएम धामी के राज में सवा लाख युवाओं को लगा गहरा धक्का : कबड्वाल
सीएन, नैनीताल । नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल के अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने पटवारी/लेखपाल की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने पर, इस भर्ती का रद्द होना राज्य व युवाओं के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया। प्रेस को जारी बयान में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार व धाकड़ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य की भर्ती परीक्षाओं पर मंडराता भ्रष्टाचार का साया उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को भी ले डूबा है व संजीव चतुर्वेदी के रूप में एक नया हाकम सिंह पैदा हो गया है। पूर्व में उत्तराखण्ड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के कथित तौर पर भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाने के बाद राज्य लोक सेवा आयोग को मिली प्रथम जिम्मेदारी में वह फेल हो गया है, जिससे इस परीक्षा में शामिल राज्य के लगभग सवा लाख युवाओं को गहरा धक्का लगा है। साथ ही सरकार व आयोग के कथित भ्रष्टाचार पूर्ण रवैये से परीक्षार्थियों का पैसा व समय दोनों बर्बाद हो गया। अनुपम कबड्वाल ने हाईकोर्ट से इस भर्ती परीक्षा में फैले भ्रष्टाचार का संज्ञान लेकर इसकी जांच व भविष्य में होने वाली परीक्षायें अपनी निगरानी में कराने का अनुरोध किया है।
![](https://chandreknews.in/wp-content/uploads/2023/03/ChandrekNews_logo.png)