Connect with us

देहरादून

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से सुपरवाइजर पद पर चयन के लिए जारी की गई विज्ञप्ति

 

 

सीएन, नैनीताल। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के सचिव हरि चंद्र सेमवाल ने बताया कि विभाग के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से सुपरवाइजर पद पर चयन के लिए जारी की गयी विज्ञप्ति के क्रम में वर्तमान में चयन प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने बताया कि चयन के लिए वर्ष 2021-22 में कुल 126 पदों पर ऑन लाइन आवेदन डब्लूईसीडीयूके डाट इन पोर्टल पर आमंत्रित किये गए थे जिसमें शासनादेशानुसार 114 पद आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों हेतु तथा 12 पद मिनी कार्यकत्रियों हेतु निर्धारित किये गए थे। बताया कि 114 पदों के सापेक्ष अनारक्षित श्रेणी में 62 पदों की विज्ञप्ति के साथ अनुसूचित जाति हेतु 21 पद अनुसूचित जनजाति हेतु 04 पद तथा अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 21 पद के साथ ही आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईडब्लूएस) हेतु 6 पदों पर ऊध्र्व आरक्षण प्रदान किया गया था। इसके अतिरिक्त क्षैतिज आरक्षण के तहत अनारक्षित पदों पर एक–एक पद दिव्यांग श्रेणी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित श्रेणी हेतु तथा अनुसूचित जाति एवं एवं अन्य पिछड़े वर्ग में एक एक पद दिव्यांग श्रेणी हेतु आरक्षित किया गया था।सेमवाल ने बताया कि इसी प्रकार 12 पदों के सापेक्ष अनारक्षित श्रेणी में 07 पदों की विज्ञप्ति के साथ अनुसूचित जाति हेतु 03 पद तथा अन्य पिछड़ा 2 पदों पर ऊध्र्व आरक्षण प्रदान किया गया था। सेमवाल के हेतुमुताबिक अंतिम तिथि तक 114 पदों के सापेक्ष 5050 आवेदन तथा 12 पदों केसापेक्ष 835, इस प्रकार कुल 5885 आवेदन ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कियेगए थे। इसके अतिरिक्त 518 अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरणके पश्चात आवेदन पूर्ण रूप से भरकर जमा नहीं किया गया था। बताया कि आवेदनकर्ताओं द्वारा पोर्टल पर दर्ज सूचना के आधार पर पोर्टल पर समस्तआवेदनकर्ताओं की स्वत: तैयार अर्हता क्रम सूची प्राप्त हुई जिसका अवलोकनविभागीय चयन समिति द्वारा किया गया ।बताया कि चयन प्रक्रिया प्रथम बार ऑनलाइन माध्यम से होने के दृष्टिगतगलतियों की संभावना को कम करने हेतु शीर्ष 126 से लगभग ढाई गुणा अधिकअभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों के सत्यापन का निर्णय लिया गया जिसके क्रममें 5 नवंबर से सत्यापन प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है, जो 10 नवंबर तकजारी रहेगी । आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों में से चयन के लिए विज्ञापित 114पदों के सापेक्ष अनारक्षित श्रेणी के 127 अभ्यर्थियों अनुसूचित जाति के 42 अभ्यर्थियों , अनुसूचित जनजाति के 08 अभ्यर्थियों , अन्य पिछड़े वर्गके 42 अभ्यर्थियों तथा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के 12 अभ्यर्थियों कोउनके मूल अभिलेखों के साथ ऑनलाइन आवेदन से सत्यापन हेतु निदेशालय एवं बाल विकास में उपस्थित होने हेतु सूचित किया गया । इसकेअतिरिक्त मिनी कार्यकत्रियों में से चयन हेतु विज्ञापित 12 पदों के सापेक्ष अनारक्षित श्रेणी के 32 अभ्यर्थियों, अनुसूचित जाति के 12अभ्यर्थियों तथा अन्य पिछड़े वर्ग के 8 अभ्यर्थियों को उनके मूल अभिलेखोंके साथ ऑनलाइन आवेदन से सत्यापन हेतु निदेशालय महिला सशक्तीकरण एवं बालविकास में उपस्थित होने हेतु सूचित किया गया । इस हेतु विभाग द्वाराजनपदवार अर्ह अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी है जो कि शीर्ष लगभग 300अर्ह अभ्यर्थियों में से यादृच्छिक आधार पर बनायीं गयी सूची है। इस सूचीको किसी भी दशा में मेरिट सूची , वरीयता सूची अथवा अनंतिम सूची न समझाजाए ।बताया कि इस सम्बन्ध में किसी भी आवेदनकर्ता को यदि कोई शिकायत है तो वहनिदेशालय महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास सुद्धोवाला निकट नंदा की चौकीमें गठित शिकायत सेल में अपनी आपत्ति 12 नवंबर (शनिवार) तक दर्ज कर सकताहै । बताया कि सत्यापन प्रक्रिया के समापन के पश्चात आंगनवाडीकार्यकत्रियों एवं मिनी कार्यकत्रियों में से सुपरवाइजर पद पर चयन हेतुचयनित अभ्यर्थियों की अनंतिम सूची जारी की जायेगी जो कि विभागीय वेबसाइटडब्लूईसीडी डाट यूके डाट जीओवी डाट इन पर भी अपलोड की जाएगी । अनंतिमसूची के सम्बन्ध में शिकायत अथवा आपत्ति को अनंतिम सूची के प्रकाशन के एकसप्ताह के अन्दर उक्त शिकायत सेल अथवा विभागीय पोर्टल डब्लूईसीडीयूके डाटइन के माध्यम से दर्ज किया जा सकता है।

Continue Reading
You may also like...

More in देहरादून

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING