रोज़गार
सांसद अजय भट्ट सोमवार को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज परिसर में रोजगार मेले का शुभारंभ करेंगे
सीएन, हल्द्वानी। केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट सोमवार 29 मई को प्रातः 10:00 बजे हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज परिसर में रोजगार मेले का शुभारंभ करेंगे। श्री भट्ट के कार्यक्रम अनुसार सोमवार को प्रातः 10:00 एमबी इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित विशाल रोजगार मेले में पहुंचकर श्री भट्ट रोजगार मेले का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा श्री भट्ट क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करेंगे।
