पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ के सुमित भट्ट का सीडीएस में चयन, हासिल की दूसरी रैंक
पिथौरागढ़ के सुमित भट्ट का सीडीएस में चयन, हासिल की दूसरी रैंक
सीएन, पिथौरागढ़। राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर सैन्य क्षेत्रों में राज्य के युवा आए दिन सफलताओं के ऊंचे मुकाम हासिल करते रहते हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज) के परीक्षा परिणामों में समूचे देश में दूसरी रैंक हासिल की है। मूल रूप से राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के खतेड़ा गांव निवासी सुमित भट्ट की, जो न सिर्फ सीडीएस में चयनित हुए हैं बल्कि उन्होंने आल इंडिया लेवल पर सेकेंड रैंक भी हासिल की है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।