रोज़गार
लैब टेक्नीशियन के 104 रिक्त पदों की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न
सीएन, हल्द्वानी,। नोडल अधिकारी परीक्षा शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेजों में लैब टेक्नीशियन के 104 रिक्त पदों की लिखित परीक्षा प्रातः 10 से 12 बजे तक 02 जुलाई (रविवार) को जनपद के 01 परीक्षा केन्द्र राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में निर्विवाद व सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस आशय की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी परीक्षा/अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा हेतु जनपद से 201अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें 180 परीक्षार्थी उपस्थित व 21 अनुपस्थित रहे।
