Connect with us

रोज़गार

उत्तराखंड : अल्पसंख्यक समुदाय के बेरोजगारों को तोहफा, 25 प्रतिशत अनुदान

उत्तराखंड : अल्पसंख्यक समुदाय के बेरोजगारों को तोहफा, 25 प्रतिशत अनुदान
सीएन, हल्द्वानी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दीपांकर घिडियाल ने कहा कि जनपद के अल्संख्यक समुदाय (मुस्लिम,सिक्ख, इसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन) के बेरोजगार व्यक्तियों जिनकी शहरी/ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार से अधिक न हो, को स्वरोजगार हेतु बैेंकों के माध्यम से ऋण दिलाये जाने का प्राविधान है। उन्होंने बताया सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को स्वरोजगार हेतु योजना के अन्तर्गत कुल लागत का 25 प्रतिशत अनुदान सरकार द्वारा दिया जायेगा तथा 15 प्रतिशत लाभार्थी का अंश होगा एवं 60 प्रतिशत बैंक ऋण के रूप में देय होगा। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि उक्त योजना के लाभ लेने हेतु पात्र अभ्यर्थी को अल्संख्यक समुदाय का प्रमाण पत्र,स्थायी निवास प्रमाण पत्र, 2 लाख 50 हजार से अधिक आय न होने का आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड की छायाप्रति, परिवार रजिस्टर की नकल, शपथ पत्र 10 रूपये के स्टॉम्प पर, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव कोई है तो आवेदन फार्म के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। बताया कि पात्रता रखने वाले ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति सहायक समाज कल्याण अधिकारी/सहायक अल्पसंख्यक अधिकारी से तथा शहरी क्षेत्र के पात्र व्यक्ति जिला प्रबन्धक उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम पुरानी आईटीआई बरेली रोड हल्द्वानी से सम्पर्क कर आवेदन भर सकते हैं।

More in रोज़गार

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING