अल्मोड़ा
आउटसोर्स कंपनी द्धारा मेडिकल कॉलेज के विभिन्न पदों पर साक्षात्कार कराये जाने को लेकर युवाओं ने जमकर हंंगामा काटा
सीएन, अल्मोड़ा। यहां बिना सूचना के एक आउटसोर्स कंपनी द्धारा मेडिकल कॉलेज के विभिन्न पदों पर साक्षात्कार कराये जाने को लेकर युवाओं ने जमकर हंंगामा काटा. युवाओं का कहना है कि कंपनी द्धारा बिना कोई पूर्व सूचना के कुछ ही लोगों को मैसेज कर बुलाया था।
बुधवार को नगर के एक होटल में मेडिकल कालेज के विभिन्न पदों के लिए एक आउटसोर्स कंपनी की ओर से साक्षात्कार कराए जा रहे थे। जिसमें कि साक्षात्कार के लिए कुछ ही युवाओं को बुलाया गया। जब अन्य युवाओं को भी इसकी भनक लगी तो युवा धर्म निरपेक्ष मंच के संयोजक विनय किरौला के नेतृत्व में वे उस होटल में धमक गए जहां साक्षात्कार चल रहा था।आरोप है कि कंपनी की ओर से पूर्व सूचना के लिए कोई विज्ञप्ति तक नहीं निकाली गई। कुछ ही युवाओं को मैसेज कर बुलाया गया।उधर विनय किरौला ने कहा कि बिना सूचना साक्षात्कार कराकार युवाओं को गुमराह किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सूचना मिलने पर सीएमओ डॉ. आरसी पंत और एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान के साथ प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्षात्कार को फिलहाल निरस्त कर दिया गया। और विज्ञप्ति जारी कर फिर से साक्षात्कार कराने को कहा गया। सवाल यह पैदा होता है कि आंखिर किसके आदेश पर यह कंपनी बिना सुचना के गुपचुप तरीके सेसाक्षात्कार कराया जा रहा था इसकी जांच होनी चाहिए जहां आज युवा बेरोजगारी की मार से गुजर रहे है ऐसे में बिना कोई सार्वजनिक सूचना के ही केवल अपने लोगों के लिए यह सब किया जा रहा था या फिर इसमें कोई बड़ा खेला चल रहा है। प्रशासन को इस बात की जांच कर इसे सार्वजनिक करना चाहिए।