स्वास्थ्य
पल्स पोलियो अभियान में एक हफ्ते का कुल मिलने वाले 700 रुपये घटाकर 550 रुपये कर दिये जाने का आशाओं ने किया कड़ा विरोध
सीएन, नैनीताल। उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन ने मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल को पत्र सौंप कर
पल्स पोलियो अभियान के दौरान पल्स पोलियो अभियान में एक हफ्ते का कुल मिलने वाला 700 रुपये घटाकर 550 रुपये कर दिये जाने का विरोध किया है। चेतावनी दी है कि भविष्य में आशाओं को सरकार के इस रवैये के खिलाफ पल्स पोलियो अभियान के बहिष्कार को बाध्य होना पड़ेगा। उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल सहित अन्य आशाओं के हस्ताक्षरयुक्त पत्र में कहा गया है कि उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशाओं एक ओर तो न्यूनतम वेतन, कर्मचारी का दर्जा कुछ भी नहीं मिलता दूसरी ओर 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चले एक हफ्ते के पल्स पोलियो अभियान के दौरान पल्स पोलियो अभियान में एक हफ्ते का कुल मिलने वाला 700 रुपये घटाकर 550 रुपये कर दिया गया है जो कि बिल्कुल अनुचित और अन्यायपूर्ण है। होना तो यह चाहिए था कि आशाओं को न्यूनतम वेतन और कर्मचारी का दर्जा दिया जाता लेकिन बेहद अफसोस की बात है कि आशाओं को जो किसी अभियान में थोड़ा बहुत मिलता भी है उसमें भी कटौती की जा रही है। कहा है कि विधायकों के वेतन भत्ते तो लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन आशा वर्कर्स जो दिन रात मातृ शिशु सुरक्षा से लेकर स्वास्थ्य विभाग के हर अभियान को चला रही हैं उनको पल्स पोलियो अभियान में दैनिक 100 रुपये देना सरकार को भारी पड़ रहा है और उसमें कटौती की जा रही है। यह बेहद शर्मनाक है। उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन (ऐक्टू) की ओर से मांग की है कि पल्स पोलियो के एक हफ्ते के अभियान में मिलने वाला 700 रुपये घटाकर 550 कर दिया गया इस फैसले को वापस लेकर पुनः 700 रुपये किया जाय। पल्स पोलियो के एक हफ्ते के अभियान में मिलने वाला 700 रुपये घटाकर 550 कर दिया गया इस फैसले को वापस लेकर पुनः 700 रुपये करने की मांग पर ध्यान देते हुए तत्काल समाधान करें। यदि समयबद्ध तरीके से आशाओं की मांग पूरी नहीं हुई तो यूनियन आंदोलन को बाध्य होगी और कहीं ऐसा न हो कि भविष्य में सरकार के इस रवैये के खिलाफ पल्स पोलियो अभियान के बहिष्कार को बाध्य होना पड़े।

































































