Connect with us

स्वास्थ्य

आओ हम सब योग करें, अभियान को लेकर सोबन सिंह जीना विवि अल्मोड़ा में विशेष बैठक आयोजित

21 मई से 21 जून तक निशुल्क योग शिविर आयोजित करने हेतु छात्र-छात्राओं को किया गया प्रेरित
सीएन, अल्मोड़ा।
योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में आगामी आओ हम सब योग करें जन-जागरूकता अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट, सहायक प्राध्यापक डॉ. लल्लन कुमार सिंह तथा डॉ. गिरीश अधिकारी, डॉ रजनीश जोशी, सीता राम, हेमलता अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभाग के छात्र.छात्राओं को अभियान की योजना, उद्देश्य एवं क्रियान्वयन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।बैठक का मुख्य उद्देश्य 21 मई से 21 जून 2025 तक चलने वाले एक माह के विशेष योग शिविरों के आयोजन को सुचारु रूप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा.निर्देश देना था। विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक छात्र एवं छात्रा अपने.अपने गांवों या निकटवर्ती क्षेत्रों में जाकर निशुल्क योग शिविरों का संचालन करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक योग का लाभ पहुंच सके। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ नवीन भट्ट ने कहा श्योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा विगत कई वर्षों से आओ हम सब योग करें, अभियान के अंतर्गत ग्राम्य भारत में निःशुल्क योग शिविरों का सफल आयोजन करता आ रहा है। छात्रों के माध्यम से यह अभियान राज्य की सीमाओं को लांघते हुए देश के कई कोनों में पहुंच चुका है। डॉ. भट्ट ने यह भी बताया कि यह पहल माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष आह्वान पर आयोजित की जा रही है, जिनका स्पष्ट संदेश है कि श्योग को हर व्यक्ति की दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाया जाए। मुख्यमंत्री जी द्वारा यह संदेश इस बात का संकेत है कि उत्तराखंड न केवल योग की भूमि है, बल्कि वैश्विक योग चेतना का भी केंद्र बनने की दिशा में अग्रसर है। इस अभियान में भाग लेने वाले छात्र.छात्राओं को न केवल योग शिक्षण का वास्तविक अनुभव मिलेगा बल्कि वे समाज में स्वास्थ्य और मानसिक सशक्तिकरण की जागरूकता फैलाने के एक बड़े दायित्व को भी निभाएंगे। शिविरों में आसन प्राणायाम ध्यान एवं योग जीवन शैली पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। डॉ. गिरीश सिंह अधिकारी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि एक योग प्रशिक्षक का सबसे बड़ा योगदान तभी है जब वह समाज में सकारात्मक बदलाव ला सके। यह अभियान आपको वह अवसर देता है। डॉ. गिरीश अधिकारी ने भी छात्रों को शिविर आयोजन की तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी।यह अभियान 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की ओर बढ़ता एक महत्वपूर्ण कदम है। इन एक माह चलने वाले शिविरों के माध्यम से योग को जन.जन तक पहुंचाएं इस दिवस को एक व्यापक सामाजिक आंदोलन का स्वरूप दिया जा रहा है। विभाग का यह प्रयास न केवल योग के वैज्ञानिक एवं व्यावहारिक पक्ष को उजागर करता है बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण योगदान है।बैठक का समापन विभागाध्यक्ष द्वारा सभी छात्रों से यह संकल्प दिलाकर किया गया कि वे योग के प्रचार.प्रसार हेतु निरंतर कार्यरत रहेंगे और इस अभियान को केवल एक कार्यक्रम न मानकर जनसेवा के रूप में अपनाएंगे। यह बैठक स्पष्ट संकेत देती है कि योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा न केवल अकादमिक उत्कृष्टता में अग्रणी है बल्कि सामाजिक सहभागिता और राष्ट्रीय चेतना के विकास में भी अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है।

More in स्वास्थ्य

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING