अल्मोड़ा
मंत्री के निर्देश के बाद भी नही हटाये गये अस्पताल में खड़े बेकार पड़े वाहन
मंत्री के निर्देश के बाद भी नही हटाये गये अस्पताल में खड़े बेकार पड़े वाहन
सीएन, अल्मोड़ा। बेस अस्पताल अल्मोड़ा में आये दिन मरीजों की भीड़ लगी रहती है यहां अस्पताल परिसर में पिछले पिछले दो सालों से अधिक समय से विभाग की सचल चिकित्सा वाहन, एंबुलेंस, राष्ट्रीय टीका वाहन बेवजह खड़ी कर रखी हैं। इन वाहनों के खड़े रहने से यहां मरीजों को अपने वाहन खड़े करने में आये दिन परेशानी हो रही हैं। मेडिकल कॉलेज के अधीन होने के बाद भी यहां की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो पाया है। कुछ दिन पूर्व मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने भी अस्पताल प्रबंधन को बेकार खड़े वाहनों को हटाने के निर्देश दिए थे। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इस संबध में सीएमओं कार्यालय को पत्र लिखा गया है। उधर मुख्य चिकित्साअधिकारी डा आरसी पंत का कहना है कि इस संबध में कार्यवाही की जा रही है जनपद में सभी स्वास्थ केन्द्रों में निष्प्रयोजन पडे सभी उपकरणों के संबध में जानकारी मगायी गयी है और जहां भी खराब पड़े वाहन है उनकी सुची बनाकर कमिश्नर हो भेजी गयी है वहां से अनुमति मिलने के बाद इन निष्प्रयोजन पड़े वाहनों की निलामी करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस संबध में जिलाअधिकारी द्धारा भी अवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिये गये थे तब से ये कार्यवाही की जा रही है जल्दी ही सभी अस्पतालों में खड़े बेकार पर वाहनों और अन्य समाग्री की निलामी कर व्यवस्थायें दुरूस्त की जायेंगी।