स्वास्थ्य
बाजार में अब नहीं दिखेंगे पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स, बिक्री पर बैन-मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस सस्पेंड
बाजार में अब नहीं दिखेंगे पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स, बिक्री पर बैन-मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस सस्पेंड
सीएन, हरिद्वार। पतंजलि आयुर्वेद ने मार्केट से अपने 14 प्रोडक्ट्स को हटाते हुए बिक्री पर रोक लगा दी है। उत्तराखंड सरकार ने इन प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया था। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी है। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने की है। इस मामले की अगली सुनवाई 30 जुलाई को होगी। बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद द्वारा भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित और प्रचारित करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को कार्रवाई नहीं करने के लिए बीते अप्रैल में सुनवाई के दौरान फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद आनन फानन में उत्तराखंड सरकार ने पतंजलि की दिव्य फार्मेसी कंपनी के 14 प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया था। दिव्य फार्मेसी के इन प्रोडक्ट्स पर भ्रामक विज्ञापन मामले में बैन लगाया गया था। यह बैन 29 अप्रैल को लगाया गया था। पतंजलि के दिव्य फार्मेंसी के 14 प्रोडक्ट्स पर बैन लगाया गया है। इसमें पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप के अलावा श्वासारि गोल्ड, श्वासारि वटी, दिव्य ब्रोंकोम, श्वासारि प्रवाही, श्वासारि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पॉवर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पॉवर, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट, आईग्रिट गोल्ड शामिल है। पतंजलि की ओर से पेश वकील ने सुनवाई के दौरान बताया कि राज्य सरकार द्वारा मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस सस्पेंड किए जाने और बैन लगाए जाने के बाद उसने मार्केट से अपने प्रोडक्ट्स को हटा लिया है। लाइसेंस रद्द होने के बाद 5,606 फ्रेंचाइजी स्टोर्स से 14 प्रोडक्ट्स हटाया गया है। इसी के साथ मीडिया प्लेटफार्म से भी विज्ञापन हटा लिया गया है। सुनवाई के दौरान बेंच ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को दो सप्ताह के भीतर एक एफिडेविट दायर करने का निर्देश दिया है। एफिडेविट में यह बताना है कि क्या सोशल मीडिया को.आर्डिनेटर्स ने इन प्रोडक्ट्स के विज्ञापन हटाने के उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया हैघ् क्या विज्ञापन वापस ले लिए गए हैं।