स्वास्थ्य
एसएसजे परिसर अल्मोड़ा एचडीएफसी बैंक के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन
सीएन, अल्मोड़ा। राष्ट्रीय सेवा योजना एसएसजे परिसर अल्मोड़ा इकाई ने एचडीएफसी बैंक की शाखा अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान अल्मोड़ा के सहयोग से एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम के आरम्भ में एचडीएफसी बैंक अल्मोड़ा के शाखा प्रबंधक हिमांशु कांडपाल तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक डा. डीएस धामी द्वारा संयुक्त रुप से परिसर के परिसर निदेशक प्रोफेसर पीएस बिष्ट को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान अल्मोड़ा की टीम द्वारा रक्तदान दाताओं की आवश्यक जांचे कर रक्त एकत्र किया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी कंचन अस्वाल और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रवीन्द्र नाथ पाठक ने रक्त दान शिविर कार्यक्रम का आरम्भ किया। उसके उपरांत अल्मोड़ा के शाखा प्रबंधक हिमांशु कांडपाल, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा.. प्रेमा खाती, जयवीर नेगी तथा तथा उनके सहयोगियों द्वारा 25 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान को लेकर अध्यापकों, कार्मिकों तथा छात्र छात्राओं में अत्यंत उत्साह का माहौल रहा। रक्तदान करने के अतिरिक्त करीब 50 से अधिक रक्त के नमूने भी भविष्य में प्रयोग हेतू ब्लड बैंक द्वारा एकत्र किए गए। कार्यक्रम के सफल संचालन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी पंकज सिंह पाना, प्रांजल कुंजवाल, दर्शन कुमार, एचडीएफसी बैंक के स्टाफ हिमांशु कांडपाल, त्रिपुरारी तिवारी , संजय चौहान, ललित बिष्ट सहित ब्लड बैंक अल्मोड़ा से डा. आशीष, डा. करन, हेम बहुगुणा का सक्रिय सहयोग रहा।





























































