Connect with us

राष्ट्रीय

सीबीआई, ईडी दुरुपयोग : 14 पार्टियों की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

सीबीआई, ईडी दुरुपयोग : 14 पार्टियों की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
सीएन, नई दिल्ली।
सीबीआई, ईडी के दुरुपयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट आगामी पांच अप्रैल को सुनवाई करेगा। बता दें कि 14 राजनीतिक पार्टियों ने इसे लेकर याचिका दायर की थी। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के समक्ष वरिष्ठ अभिषक मनु सिंघवी ने इस मामले का उल्लेख किया। याचिका में विपक्षी दलों ने गिरफ्तारी, रिमांड और जमानत पर कानून लागू करने वाली एजेंसियों और अदालतों के लिए दिशा-निर्देश निर्धारित करने की मांग की है। कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दिलों की उस याचिका पर सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है, जिसमें सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है। सुप्रीम कोर्ट विपक्ष की यायिका पर 5 अप्रैल को सुनवाई करेगा। विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा इन एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के समक्ष वरिष्ठ अभिषक मनु सिंघवी ने इस मामले का उल्लेख किया। याचिका में विपक्षी दलों ने गिरफ्तारी, रिमांड और जमानत पर कानून लागू करने वाली एजेंसियों और अदालतों के लिए दिशा-निर्देश निर्धारित करने की मांग की है। विपक्षी दलों ने याचिका में कहा है कि 95 फिसदी मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ हैं। हम गिरफ्तारी से पहले और गिरफ्तारी के बाद के दिशा-निर्देशों की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस के अलावा जिन विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, उनमें डीएमके, आरजेडी, भारत राष्ट्र समिति, एआईटीसी, एनसीपी, जेएमण, जेडीयू, सीपीआईएम, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस शामिल हैं।

More in राष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING