राष्ट्रीय
नैनीताल के भवाली शहर निवासी एसएसबी में तैनात एफओ सुबोध ने उत्तराखंड का बढ़ाया मान, मिला महानिदेशक प्रशंसा पुरस्कार
नई दिल्ली/भवाली/ग्वालदम। देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के फील्ड ऑफिसर (एफओ) सुबोध चन्दोला को उनके उत्कृष्ट कार्य, कर्तव्यनिष्ठा एवं संगठन के प्रति विशिष्ट योगदान के लिए महानिदेशक प्रशंसा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जनपद नैनीताल के भवाली शहर निवासी एसएसबी में तैनात एफओ सुबोध चन्दोला ने सीमा सुरक्षा एवं फील्ड ड्यूटी के साथ-साथ पर्वतारोहण (माउंटेनियरिंग) के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों, ऊँचाई वाले क्षेत्रों और दुर्गम पर्वतीय इलाकों में उन्होंने अपने साहस, नेतृत्व क्षमता और तकनीकी दक्षता का परिचय दिया। पर्वतीय अभियानों के दौरान उनका अनुभव बल के अन्य कर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत रहा है। उनकी पर्वतारोहण संबंधी दक्षता ने न केवल अभियानों की सफलता में योगदान दिया, बल्कि कठिन परिस्थितियों में कार्य करने हेतु बल की तैयारियों और प्रशिक्षण को भी मजबूती प्रदान की। सीमावर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में उनकी सक्रिय भूमिका सराहनीय रही है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में शशस्त्र सीमा बल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया। हर वर्ष इस अवसर पर देश की सुरक्षा, सीमा प्रबंधन और राष्ट्र सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों एवं जवानों को सम्मानित किया जाता है। एफओ सुबोध चन्दोला की इस उपलब्धि से शशस्त्र सीमा बल, उनके परिवार तथा क्षेत्र में गर्व की भावना है। यह सम्मान उनके समर्पण, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति अटूट निष्ठा का प्रतीक है। सुबोध नैनीताल जनपद के भवाली शहर निवासी है। उन्हें महानिदेशक प्रशंसा पुरस्कार मिलने पर उत्तराखंड का मान बढ़ा है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र व प्रदेश क लोगों ने खुशी जाहिर की है।
































































