राष्ट्रीय
1 फरवरी से बदलेंगे कई नियम : सिगरेट पीना होगा महंगा, एलपीजी से लेकर फास्टटैग तक पड़ेगा असर
सीएन, दिल्ली। देश में 1 फरवरी 2026 से कई नए नियम लागू होने वाले हैं. इन नियमों का सीधा असर आम लोगों की जिंदगी और खर्च पर पड़ेगा. सरकार ने बजट घोषणा के साथ इन बदलावों को लागू करने का फैसला किया है. इनमें गैस, टैक्स, फास्टटैग और बैंकिंग से जुड़े नियम शामिल हैं. इन बदलावों को आसान भाषा में समझते हैं. यह बदलाव एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से जुड़ा है. हर महीने की तरह 1 फरवरी को गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी होंगी. 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है. इसका सीधा असर किचन के खर्च पर पड़ेगा. यह बदलाव, सीएनजी, पीएनजी और एटीएफ यानी एविएशन फ्यूल की कीमतों से जुड़ा है. तेल कंपनियां 1 फरवरी को इन ईंधनों की नई दरें जारी करेंगी. इससे गाड़ियों के खर्च और हवाई यात्रा की लागत में बदलाव हो सकता है. यह बदलाव पान मसाला, सिगरेट और तंबाकू से जुड़े उत्पादों पर टैक्स बढ़ने से जुड़ा है. सरकार ने इन उत्पादों पर नई एक्साइज ड्यूटी और सेस लगाने का फैसला किया है. इससे इनकी कीमतों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। फास्टटैग इस्तेमाल करने वालों के लिए यह राहत की खबर है. 1 फरवरी से नया फास्टटैग लेने पर गाड़ी का केवाईसी यानी नो योर कस्टमर प्रोसेस पूरा करना जरूरी नहीं होगा. इससे लोगों का समय बचेगा और प्रक्रिया आसान होगी। यह बदलाव बैंक छुट्टियों से जुड़ा है. भारतीय रिजर्व बैंक की सूची के अनुसार फरवरी महीने में कई बैंक छुट्टियां रहेंगी. इनमें साप्ताहिक और राष्ट्रीय छुट्टियां शामिल हैं. ऐसे में जरूरी बैंक काम पहले से निपटाने की जरूरत होगी. 1 फरवरी से लागू होने वाले ये नियम घर के बजट, यात्रा खर्च और रोजमर्रा की जरूरतों को प्रभावित करेंगे. पान मसाला और सिगरेट का इस्तेमाल करने वालों को बड़ा झटका लग सकता है. वहीं गैस की कीमतें भी बढ़ सकती हैं. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार और विशेषज्ञ लोगों को सलाह दे रहे हैं कि वे इन बदलावों के लिए पहले से तैयारी करें ताकि नए नियम लागू होने पर किसी तरह की परेशानी न हो.






























































