क्राइम
शाहीन बाग समेत कई इलाकों में चलेंगे एमसीडी के बुलडोजर
साउथ एमसीडी दक्षिण दिल्ली के कई हिस्सों में 13 मई तक चलेगा डिमोलिशन अभियान
सीएन, नई दिल्ली। साउथ दिल्ली के शाहीनबाग से लेकर जसोला-सरिता विहार में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत आज से हो रही है. साउथ एमसीडी दक्षिण दिल्ली के कई हिस्सों में आज यानी 4 मई से 13 मई तक डिमोलिशन अभियान का पहला चरण शुरू करेगी. इस संबंध में दक्षिण और दक्षिण पूर्व डीसीपी को पत्र लिखा गया है. इसकी जानकारी निगम में स्थायी समिति के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने दी. डीसीपी को लिखे पत्र की मानें तो ओखला में 6 मई तो शाहीन बाग से 9 मई को अतिक्रमण हटाया जाएगा. वहीं, बताया जा रहा है कि अभियान के दौरान सड़कों से अतिक्रमण और अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा.
कब कहां चलेगा बुलडोजर
4 मई: एमबी रोड और उसके आसपास, करणी सिंह शूटिंग रेंज
5 मई: कालिंदी कुंज मुख्य मार्ग: कालिंदी कुंज पार्क से जामिया नगर पुलिस स्टेशन
6 मई : श्रीनिवासपुरी प्राइवेट कॉलोनी से ओखला रेलवे स्टेशन गांधी कैंप
9 मई: शाहीन बाग जी ब्लॉक से जसोला और जसोला नाले से कालिंदी कुंज पार्क
10 मई : न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से बौद्ध धर्म मंदिर और गुरुद्वारा रोड में और उसके आसपास.
11 मई : लोधी कॉलोनी, मेहरचंद मार्केट. साईं मंदिर में और उसके आसपास और फिर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम
12 मई : दिनसेन मार्ग इस्कॉन मंदिर मार्ग और उसके आसपास
13 मई : खड्डा कॉलोनी
बता दें कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) की ओर से जसोला और सरिता विहार में चलाए जाने वाले अतिक्रमण विरोधी अभियान को पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध नहीं होने की वजह से बीते दिनों रद्द कर दिया गया था. मगर आज से जब अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हो रही है तो ऐसे में सड़कों पर अवैध कब्जों पर आज से बुलडोजल चलते दिखेंगे. एसडीएमसी के अधिकारियों के मुताबिक, सड़कों और सरकारी भूमि पर स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए साउथ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाया जाएगा. एसडीएमसी के महापौर मुकेश सूर्यन ने बीते दिनों कहा था कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध नहीं होने के कारण जसोला और सरिता विहार में अभियान रद्द कर दिया गया है. क्षेत्र के एसएचओ (थानेदार) ने हमें सूचित किया कि पुलिस कर्मी पहले से ही कानून-व्यवस्था की ड्यूटी में लगे हुए हैं, इसलिए अभियान के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है. इसके मुताबिक अभियान का पुन:निर्धारण किया गया है. एसडीएमसी को भेजे पत्र में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि सरिता विहार थाने के कर्मचारी पहले से ही कानून व्यवस्था या जांच की ड्यूटी में लगे हुए हैं, इसलिए वार्ड संख्या 101-एस (सरिता विहार) में अतिक्रमण विरोध अभियान को हटाने में एसडीएमसी कर्मचारियों की मदद करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को मुहैया नहीं कराया जा सकता है. उसमें कहा गया था कि अनुरोध है कि सरिता विहार थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के अभियान की तिथि निर्धारित करने से कम से कम 10 दिन पहले सूचना दी जाए ताकि एसडीएमसी कर्मचारियों की सहायता के लिए पर्याप्त कर्मियों को दिया जा सके.