राष्ट्रीय
नौ सेना चीफ का बयान, 24 जून से शुरू होगी भर्ती
नेवी में एक साल में 3,000 और सेना में 40,000 अग्निवीरों की करेगी भर्ती
सीएन, नई दिल्ली। देशभर में ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ के विरोध में युवा उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, बंगाल, तेलंगाना में प्रदर्शन हिंसक हो गया है। इस बीच भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा है कि इंडियन एयरफोर्स में ‘अग्निपथ स्कीम’ के तहत अग्निवीरों की भर्ती 24 जून, 2022 से शुरू हो जाएगी। नौसेना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना के तहत इस साल 3,000 ‘अग्निवीरों’ की भर्ती करेगी। पश्चिमी नौसेना के कमांडर-इन-चीफ वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह ने यह जानकारी दी। नयी योजना के तहत इस साल कुल 46,000 अग्निवीरों की भर्ती की जानी है। सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि नौसेना की स्वीकृत संख्या के आधार पर उम्मीदवारों की संख्या बढ़ाई जाएगी। नौसेना अधिकारी ने कहा, योजना नयी है और हमें खुद को इसके अनुकूल बनाना होगा। नौसेना पहले वर्ष में 3,000 (कार्मिक) की भर्ती करने जा रही है। वायु सेना 3,500 की भर्ती करेगी जबकि सेना 40,000 की भर्ती करेगी। यह पहले वर्ष की संख्या है। सिंह ने उम्मीद जतायी कि कार्मिकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।