राष्ट्रीय
आज 2 दिसंबर को है राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस : किसी न किसी रूप में खास
आज 2 दिसंबर को है राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस : किसी न किसी रूप में खास
सीएन, नैनीताल। दुनिया भर में हर एक दिन की अपनी कहानी अपना इतिहास और अपना महत्व है। बीते कल में कुछ ऐसा घटता है जो आने वाले कल की याद बन जाता है। ऐसे में कई दिन किसी न किसी रूप में किसी न किसी याद के तौर पर हमारे इतिहास से जुड़ जाते हैं। इसी कड़ी में आज का दिन यानी 2 दिसंबर भी किसी न किसी रूप में खास है क्योंकि इस दिन राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है। पर क्या आप जानते हैं कि ये दिन क्या है और क्यों 2 दिसंबर को ही मनाया जाता है। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस को 2 दिसंबर के दिन इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 2.3 दिसंबर 1984 को भोपाल गैस त्रासदी हुई थी और इसमें जान गंवाने वाले लोगों की याद में ये दिन मनाया जाता है। भोपाल में हुई ये गैस त्रासदी इतिहास की सबसे घातक औद्योगिक प्रदूषण आपदाओं में से एक है। बात अगर इस दिन के महत्व की करें, तो ये दिन पर्यावरण प्रदूषण के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने और उद्योगों को प्रदूषण नियंत्रण को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य किसी भी औद्योगिक आपदा को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना भी है। भोपाल गैस त्रासदी वर्ष 1984 में 2 और 3 दिसंबर की रात में शहर में स्थित यूनियन कार्बाइड के रासायनिक संयंत्र से जहरीला रसायन, जिसे मिथाइल आइसोसाइनेट एमआईसी के रूप में जाना जाता है, के साथ.साथ अन्य रसायनों के रिसाव के कारण हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, 5,00,000 से अधिक लोगों की एमआईसी की जहरीली गैस के रिसाव के कारण मृत्यु हो गयी। बाद में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ये घोषित किया गया कि गैस त्रासदी से संबंधित लगभग 3,787 लोगों की मृत्यु हुई थी। अगले 72 घंटों में लगभग 8,000.10ए000 के आसपास लोगों की मौत हुईए वहीं बाद में गैस त्रासदी से संबंधित बीमारियों के कारण लगभग 25000 लोगों की मौत हो गयी। ये पूरे विश्व में इतिहास की सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदूषण आपदा के रूप में जाना गया।