राष्ट्रीय
अडानी पर हो रही धनवर्षा, बिल गेट्स को पीछे छोड़ा, कुल संपत्ति 113 बिलियन डॉलर पहुंची
अडानी पर हो रही धनवर्षा, बिल गेट्स को पीछे छोड़ा, कुल संपत्ति 113 बिलियन डॉलर पहुंची
सीएन, नईदिल्ली। भारत के गौतम अडानी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को मात देते हुए अब दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी बन गये हैं. अडानी की कुल संपत्ति 113 बिलियन डॉलर पर पहुंच जाने की खबर है. जबकि वर्तमान में गेट्स 102 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में पांचवें स्थान पर काबिज है. फोर्ब्स बिलेनियर इंडेक्स में यह बात सामने आयी है. फोर्ब्स बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार संपत्ति के मामले अडानी से आगे अब केवल दुनिया के तीन कारोबारी ही हैं. इस लिस्ट में टॉप पर टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क है. उनकी संपत्ति 229 बिलियन डॉलर आंकी गयी है. इस सूची में दूसरे नंबर पर फ्रांस की लक्जरी गुड्स बनाने वाली कंपनी एलएमवीएच के मालिक बर्नार्ड अर्नाल्ट और उनका परिवार है. उनकी संपत्ति 145 बिलियन डॉलर है. तीसरे नंबर की बात करें तो अमेरिकी ई- कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस यहां काबिज हैं. बेजोस के पास 136 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. संपत्ति बढ़ाने के मामले में अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी अभी सबसे आगे है. 2022 में उनकी संपत्ति लगभग 23 बिलियन डॉलर बढ़ी, जो दुनिया में सबसे अधिक है. 2021 और 2020 में अडानी की संपत्ति में 40-40 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ था. अडानी की संपत्ति बढ़ने की सबसे बड़ी वजह के अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार तेजी आना है.