Connect with us

राजनीति

सांसद स्वाति मालीवाल के आरोपों के बाद अब बिभव कुमार ने भी शिकायत दर्ज कराई

सीएन, दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आम) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के आरोपों के बाद अब बिभव कुमार ने भी शिकायत दर्ज कराई है. स्वाति से मारपीट के आरोपी और अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि स्वाति मालीवाल जबरन सीएम हाउस में घुसी थीं और मुख्यमंत्री की सुरक्षा को खतरा पैदा किया है.इससे पहले स्वाति मालीवाल की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस उन्हें लेकर सीएम हाउस पहुंची थी और क्राइम सीन को रीक्रिएट करने की कोशिश की थी. शुरुआत में एक-दो दिन की चुप्पी के बाद इस केस में दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. आप इसे बीजेपी की साजिश और स्वाति मालीवाल को उस साजिश का चेहरा और मोहरा बता रही है. वहीं, स्वाति मालीवाल ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल से अरविंद केजरीवाल की तस्वीर भी हटा दी है.इस बीच बिभव कुमार पिछले दो दिन से सामने नहीं आए हैं. उन्होंने अपनी शिकायत भी ईमेल के जरिए दी है, जिसे आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है. इस शिकायत के मुताबिक, स्वाति मालीवाल 13 मई को सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के सीएम हाउस पर पहुंचीं और सुरक्षा कर्मियों से कहा कि वे रास्ते से हट जाएं और सीएम से मिलने दें क्योंकि उनके पास अपॉइंटमेंट है. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका तो वह जबरन सीएम हाउस में घुसीं और वहां मौजूद स्टाफ से बदसलूकी की.। बिभव कुमार ने अपने बचाव में कहा है कि वह खुद सीएम हाउस पर 9 बजकर 2 मिनट पर पहुंचे थे. 9 बजकर 22 मिनट पर बिभव जब सीएम हाउस के अंदर गए तो ड्राइंग रूम में स्वाति मालीवाल बैठी हुई थीं. बिभव के मुताबिक उन्होंने अनुरोध किया कि वह प्रक्रिया का पालन करें तो स्वाति मालीवाल भड़क गईं. बिभव के मुताबिक, स्वाति ने उनसे कहा, ‘तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, एक एमपु को रोकने की. तु्म्हारी औकात क्या है?’बिभव के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने उन्हें गालियां दीं और कहा, ‘मैं तुझे देख लूंगी. मैं तुझे ऐसे झूठे केस में फंसाऊंगी कि तुझे जिंदगी भर जेल में सड़ा दूंगी.’ इसके बाद, 9 बजकर 24 मिनट पर बिभव ने सुरक्षा अधिकारियों को अंदर बुलाया और सुरक्षाकर्मियों ने भी स्वाति से बाहर जाने का अनुरोध किया. आखिरकार 9 बजकर 35 मिनट पर स्वाति मालीवाल वहां से चली गईं. पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को बीजेपी का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने पीसी में सब सच क़बूल लिया था और आज यू टर्न ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूँगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है। इससे पहले स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाए थे कि सीएम हाउस में बिभव कुमार ने उनसे मारपीट की. स्वाति ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें इतनी बुरी तरह मारा-पीटा गया है कि वह चल नहीं पा रही थीं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने इस पूरे मामले को अरविंद केजरीवाल को फंसाने की बीजेपी की साजिश करार दिया है और स्वाति मालीवाल को इस षड्यंत्र का चेहरा और मोहरा बताया है.

More in राजनीति

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING