चमोली
भराड़ीसैंण विधानसभा में बजट सत्र शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान नारेबाजी
भराड़ीसैंण विधानसभा में बजट सत्र शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान नारेबाजी
सीएन, गैरसैंण। राज्यपाल ले.ज. (से.नि.) गुरमित सिंह के अभिभाषण के साथ ही गैरसैंण (भराड़ीसैंण) विधानसभा में बजट सत्र शुरू हो गया। राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष ने अंकिता भंडारी हत्याकांड और भर्तियों की सीबीआई जांच सहित कई अन्य मांगों को लेकर सदन में नारेबजी शुरू कर दी। राज्यपाल, विपक्ष की नारेबाजी के बीच अपना अभिभाषण पढ़ रहे हैं। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में प्रदेश के विकास कार्यों का ब्योरा गिना रहे हैं। साथ ही राज्य के विकास की प्राथमिकताओं का भी जिक्र कर रहे हैं। इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि सत्र के दौरान जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने की पार्टी ने तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि जहां पार्टी विधायक सदन के अंदर सरकार से जवाब मांगेंगे, वहीं सड़क पर भी पार्टी नेता जनता के मुददों को उठाएंगे। उधर, सरकार ने भी सदन में उठने वाले संभावित मुददों को लेकर अपने जवाब तैयार कर लिए हैं। इसके अलावा, वह सदन में नकल विरोधी कानून जैसी अपनी उपलब्धियां गिनाकर विपक्षी वार को कुंद करने की तैयारी में है।